नैनीताल की सबसे सस्ती मार्केट, जहां किफायती दामों में मिलता है बेहतरीन सामान

नैनीताल का पंत पार्क हाट शहर की सबसे सस्ती और लोकप्रिय मार्केट के रूप में तेजी से पहचान बना रहा है। मल्लीताल में दोपहर बाद लगने वाला यह छोटा हाट कम दाम में बेहतरीन क्वालिटी का सामान उपलब्ध कराने के लिए मशहूर है।

नैनीताल। प्रसिद्ध झील नगरी नैनीताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ खरीदारी के लिए भी जानी जाती है। यहां की व्यस्त बाजारों में हर मौसम में भीड़ दिखाई देती है, लेकिन शहर का एक ऐसी जगह भी है जहां बेहद कम दामों में अच्छी क्वालिटी का सामान मिल जाता है। यह स्थान है मल्लीताल स्थित पंत पार्क, यहां रोजाना दोपहर बाद लगने वाला यह छोटा हाट अब नैनीताल की सबसे सस्ती मार्केट के रूप में पहचान बना चुका है। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाला यह बाजार न सिर्फ सैलानियों बल्कि स्थानीय परिवारों के लिए भी खरीदारी की पसंदीदा जगह बन गई है।

यहां दुकानें भले अस्थायी हों, लेकिन सामान की रेंज किसी बड़े बाजार से कम नहीं है। खाने-पीने से लेकर कपड़ों और फुटवियर तक लगभग हर जरूरत की चीज कम दाम में आसानी से मिल जाती है। बातचीत में कई पर्यटकों ने बताया कि उन्हें यहां से मिलने वाला सामान शहर की नियमित दुकानों की तुलना में काफी किफायती मिला।

साड़ी के लिए परफेक्ट है ये 6 Hair Accessories, बला की खूबसूरत लगेंगी आप, जरूर करें ट्राई

यहां कारोबारी बताते है कि इस हाट की खासियत ही इसकी सस्ती दरें हैं। यहां वही चीजें 200 से 300 रुपये में मिल जाती हैं, जिनकी कीमत बड़े बाजारों में 500 से 1000 रुपये तक पहुंच जाती है। सर्दियों के चलते यहां स्वेटर, जैकेट और ऊनी कपड़ों की मांग सबसे अधिक रहती है। कारोबारी बताते है कि 100 से 350 रुपये के बीच बेहतरीन क्वालिटी के स्वेटर यहां आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा विंटर कोट, कैजुअल जैकेट, टोपी, मोजे, कार्डिगन, कुर्ती और प्लाजो जैसी चीजें भी कम कीमत पर उपलब्ध होती हैं। फुटवियर में भी अच्छी क्वालिटी के स्लीपर्स बेहद सस्ते दामों में खरीदे जा सकते हैं।

यहां के एक दुकानदार ने बताया कि इस बाजार की सबसे बड़ी पहचान अंगूरा स्वेटर है। खरगोश की ऊन से तैयार यह स्वेटर बेहद हल्का होने के बावजूद काफी गर्म होता है और बड़े बाजारों में यह आसानी से 1000 रुपये या उससे अधिक तक बिकता है। लेकिन पंत पार्क की इस मार्केट में यही अंगूरा स्वेटर 300 से 400 रुपये की रेंज में आराम से मिल जाता है, जिसकी वजह से इसकी मांग हमेशा बनी रहती है।

कुछ घंटे लगने वाला यह बाजार अब पर्यटकों की लिस्ट में शामिल हो गया है। दोपहर बाद यहां पर्यटकोंके साथ ही स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ इक्कठा हो जाती है। किफायती दाम, विविधता और बेहतर क्वालिटी की वजह से यह हाट नैनीताल की खरीदारी संस्कृति को नई पहचान दे रहा है।

Kalanemi: क्या है कालनेमि का अर्थ? जानें क्यों सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड?

बता दें कि यह बाजार सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है। यहां मिलने वाले आर्टिफिशियल ज्वैलरी के कलेक्शन को भी खास पसंद किया जाता है। बैंगल्स और इयररिंग्स की विविधता यहां आने वाले हर ग्राहक को आकर्षित करती है। यह महिलाओं की पहली पसंद है।

अगर आप भी नैनीताल आएं और यहां की सस्ती और अच्छी खरीदारी का मजा लेना चाहते हैं तो पंत पार्क के मल्लीताल बाजार जरूर जाएं। यह बाजार रोजाना दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक खुलता है। यहां आपको हर तरह का सामान कम दामों में मिलेगा। चाहे कपड़े हों या जूते, फास्ट फूड हो या अन्य सामान, सब कुछ आपकी पहुंच के अंदर होगा। इस बाजार की खास बात यह है कि यहां न केवल पर्यटक बल्कि स्थानीय लोग भी खरीदारी करते हैं क्योंकि यहां का सामान किफायती और अच्छा होता है। इसलिए जब भी नैनीताल घूमने जाएं तो इस बाजार की सैर करना न भूलें।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 23 January 2026, 3:36 PM IST

Advertisement
Advertisement