साड़ी के लिए परफेक्ट है ये 6 Hair Accessories, बला की खूबसूरत लगेंगी आप, जरूर करें ट्राई

साड़ी भारतीय महिलाओं की सबसे खूबसूरत परिधान परंपराओं में से एक है। इसे पहनते समय सही हेयर स्टाइल और हेयर एक्सेसरीज़ का चुनाव दिखावट को और निखार सकता है। अगर आप भी साड़ी के साथ अपने बालों को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो ये 6 हेयर एक्सेसरीज़ आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 January 2026, 2:01 PM IST
google-preferred
1 / 6 \"Zoom\"फूलों वाले हेयर क्लिप्स: फूलों वाले हेयर क्लिप्स साड़ी के साथ हमेशा खूबसूरत दिखते हैं। चाहे आप जरीवाली सिल्क साड़ी पहनें या कॉटन साड़ी, ये क्लिप्स आपके बालों में फ्रेशनेस और सुंदरता लाती हैं। आप फ्रंट पर या साइड पार्टिंग में क्लिप्स लगा सकती हैं। (Img- Internet)
2 / 6 \"Zoom\"पर्ल स्टडेड पिन्स: पर्ल्स की क्लासिक सुंदरता साड़ी के परंपरागत लुक को और निखार देती है। पर्ल पिन्स छोटे हो या बड़े, इन्हें बालों में अलग-अलग तरीके से लगाकर मनचाही स्टाइल तैयार की जा सकती है। यह शादी, पार्टी या किसी फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं। (Img- Internet)
3 / 6 \"Zoom\"मेटैलिक हेयर बैंड्स: गोल्ड या सिल्वर मेटैलिक हेयर बैंड्स साड़ी के साथ बहुत ही ट्रेंडी दिखते हैं। ये सिंपल लुक में ग्लैमर जोड़ते हैं। साड़ी के साथ इसे फ्रंट या बैक दोनों जगह लगाया जा सकता है। (Img- Internet)
4 / 6 \"Zoom\"कुंदन-मोती शीश पट्टी: अगर आप साड़ी को साउथ इंडियन स्टाइल में पहनना चाहती हैं, तो कुंदन-मोती डिज़ाइन वाली यह शीश पट्टी चोटियों पर लगाने के लिए परफेक्ट है। मोती और कुंदन से बनी यह गोल्ड प्लेटेड टेंपल एक्सेसरी हर अवसर पर फैशनेबल और पारंपरिक लुक देती है। ब्राइडल लुक के लिए भी यह शानदार विकल्प है। (Img- Internet)
5 / 6 \"Zoom\"स्टोन एम्बेलिश्ड हेयर क्लिप्स: स्टोन वर्क वाले हेयर क्लिप्स पार्टी और वेडिंग लुक्स के लिए परफेक्ट हैं। यह आपके बालों में शाइन जोड़ती हैं और साड़ी का ग्लैमर बढ़ाती हैं। आप इसे साइड, बैक या फ्रंट पार्टिंग में लगा सकती हैं। (Img- Internet)
6 / 6 \"Zoom\"रोज़ पेटल हेयर एक्सेसरी: अगर आप साड़ी के साथ सॉफ्ट कर्ल्स बनाना चाहती हैं, तो सफेद रंग की रोज़ पेटल हेयर एक्सेसरी परफेक्ट है। इसे लेयर करके या सिंपल स्टाइल में इस्तेमाल करें और आधुनिकता का तड़का जोड़ें। 6.6 इंच लंबी मेटल चेन अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसे साड़ी के हिसाब से चुना जा सकता है। (Img- Internet)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 January 2026, 2:01 PM IST

Advertisement
Advertisement