

नैनीताल के रामनगर में शुक्रवार को महिला की मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक के शोकाकुल परिजन
नैनीताल: जनपद के रामनगर में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में स्टोन क्रेशर में काम करने के दौरान लोडर के नीचे दबने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से महिला के परिजनों में मचा कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादस ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में स्थित उदयपुर बंदोबस्ती में हुआ। घटना के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार उदयपुर बंदोबस्ती में रहने वाली पूनम अपने ही घर से कुछ दूरी पर स्थित कोसी स्टोन क्रेशर में पत्थर सफाई का कार्य करती थी। वह अपने काम में लगी हुई थी, इसी बीच क्रेशर के अंदर चालक तेज गति से लीडर लेकर आया और उसने आगे पीछे कुछ नहीं देखा और सीधे लीडर महिला के ऊपर चढ़ गया जिससे पूनम की दर्दनाक मौत हो गई।
महिला के तीन मासूम बच्चे हैं जो उसकी मौत के बाद पूरी तरह अनाथ हो चुके हैं। महिला के पति की मृत्यु करीब एक वर्ष पूर्ण हो चुकी है। मृतक पूनम की जेठानी रूबी ने बताया कि घटना घटने के बाद क्रेशर स्वामी और अन्य लोगों ने परिजनों को हादसे की सूचना दी।
मृतक की जेठानी ने लगाया आरोप
उन्होंने बताया गया कि पूनम को चोट लग गई है। उसने आरोप लगाया कि क्रेशर स्वामी और अन्य लोग पूनम को रामनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे जब मृत घोषित कर दिया। इस दौरान यह लोग पूनम को मृत अवस्था में घर छोड़कर चले गए और घटना को छुपाने का प्रयास किया।
मृतका की फाइल फोटो
इस बात को लेकर भी परिजनों में क्रेशर स्वामी के प्रति आक्रोश बना हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि स्टोन क्रेशर में काम करने के दौरान हुई उक्त महिला की मौत की जानकारी क्रेशर स्वामी द्वारा चौकी पुलिस को देने तक की जहमत नहीं उठाई गई और मामले को रफा दफा करने का खेल शुरू हो गया।
घटना की जानकारी जब पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज सुनील धानिक को देते हुए मौके पर जाने के निर्देश दिए अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृत महिला पूनम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि मामले में तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में स्टोन क्रेशर में लगे सीसीटीवी कैमरो की डीबीआर को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।