

नैनीताल के लालकुआं में वन विभाग की टीम ने गुरुवार को डॉली रेंज के वन क्षेत्र के अंतर्गत तस्करी के लिए ले जायी जा रही सागौन से लदी ट्रैक्टर ट्रोली को पकड़ लिया।
लालकुआं में लाखों की सागौन की लकड़ी बरामद
नैनीताल: लालकुआं के तराई पूर्वी वन विभाग डॉली रेंज के वन कर्मियों ने पिपलिया के जंगल के पास बेशकीमती सागौन की लकड़ी के गिल्टों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 2 लाख रूपये से अधिक अधिक आंकी गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पवार ने बताया कि उनकी रेंज के गश्ती दल को मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल में एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध लकड़ी लदी हुई है।
सागौन की लकड़ी से भरी ट्रेक्टर ट्राली जब्त
जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंचे बनकर्मियों ने पिपलिया गेट पर बिना नंबर की एक ट्रैक्टर ट्राली को तलाशी के लिए रोका। जिसमें तलाशी के बाद भारी मात्रा में अवैध रूप से सागौन की लकड़िया भरी हुई थी। लकड़ी की कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी जा रही है।
Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, कई जगह लगा भीषण जाम
वन कर्मियों ने ट्रैक्टर स्वामी से लकड़ियों के कागज दिखाने को कहा गया लेकिन उसके द्वारा किसी भी प्रकार के वैद्य प्रपत्र नहीं दिखाए गए।
Delhi Crime: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, 3 गिरफ्तार
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सुरक्षित डौली रेंज परिसर लालकुआं में खड़ा किया गया है।
Uttarakhand Accident: पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी जीप, 8 लोगों की मौत, 3 घायल
मामले में तस्करों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जा रही है ।
वन विभाग द्वारा की गई इस छापेमारी टीम नें रेंजर के अलावा वन दरोगा और वन आरक्षी शामिल थे।