

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
दर्दनाक हादसा
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित पिथौरागढ़ जनपद से एक बड़े सड़क हादसे की खबर है। मंगलवार शाम को यहां सवारियों से भरी एक जीप गहरी खाई में गिर गई है। इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 4 घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ के पिथौरागढ़ संवाददाता के मुताबिक यह सडक हादसा पिथौरागढ़ के मुवानी में हुआ है। हादसा मुवानी के भंडारी गांव के पास हुआ है। सवारियों से भरी मैक्स गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी। यह गाड़ी बोकटा से मुवानी जा रही थी।
दर्दनाक हादसा में 8 की मौत
मौके पर भारी चीख पुकार मची
भंडारी गांव के पास जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मौके पर भारी चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग तत्काल राहत और बचाव कार्य में जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।हालांकि पुलिस ने अभी तक 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है लेकिन स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई।
संख्या बढ़ने का एक यह भी बड़ा कारण
जानकारी के मुताबिक, मैक्स गाड़ी सड़क से नीचे गहरे गधेरे में जा गिरी, जहां बरसाती नाला भी बह रहा था। गाड़ी बहते पानी के बीचों-बीच गिरी, जिस कारण गाड़ी में सवार और हादसे में घायल लोगों को निकलने का मौका नहीं मिल सका। हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ने का एक यह भी बड़ा कारण बताया जा रहा है।
मृतकों की अभी तक पहचान नहीं
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमें स्थानीय लोगो के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भीषण और दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि मृतकों में अधिकतर लोग आसपास के गांवों के स्थानीय नागरिक थे।
गाड़ी संख्या
राहत और बचाव कार्य जारी
इस सड़क हादसे पर पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि यह हादसा मुवानी कस्बे में सुनी पुल के पास हुआ। जीप में 13 लोग सवार थे, जिसमें 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है।