

नैनीताल के लालकुआं में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बेलगाम कार ने एक घर का चिराग बुझा दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
लालकुआं में दर्दनाक हादसा
Nainital: जनपद के लालकुंआ में रविवार रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हल्दुचौड़ में हाई-वे पर हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद कार चालक मौका पाकर फरार हो गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसा रविवार रात हल्दुचौड़ के पास हुआ। मृतक की पहचान दीपक जोशी (40) के रूप में हुई है जो हल्दुचौड़ में बिजली की दुकान चलाते थे।
चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उसे स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत ही एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक जोशी रविवार रात करीब 10 बजे हल्दुचौड़ बाजार से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान चौराहे के पास हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार तेज रफ्तार कार (यूपी25डीके6281) ने उनकी मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए।
आसपास के लोग तुरंत ही एंबुलेंस द्वारा हल्द्वानी स्थित डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Uttarakhand: देवप्रयाग में घास काट रही महिला पर जंगली सुअर ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
दीपक हल्दुचौड़ में बिजली की दुकान चलाते थे। वह अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र समेत भरपुर परिवार छोड़ गए हैं।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश ने मचाया कहर, 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
दीपक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है।
चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ शंकर सिंह नयाल ने बताया कि टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।