Nainital: रामनगर में त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन सख्त, उठाया ये कदम

नैनीताल के रामनगर में दीपावली के मद्देनजर प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने सामान जब्त और चालान की कार्रवाई कर जुर्माना वसूला और अतिक्रमण करने वालो को हिदायत भी दी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 8 October 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर में दीपावली के मद्देनजर बुधवार को नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से नगर पालिका के बाहर अस्पताल को जाने वाली सड़क पर दोनों और बनाए गए फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम की कुछ अतिक्रमणकारियों के साथ नोंक-झोंक भी हुई।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे 50 फड़, रेडी वालों को हटाया गया।

दीपावली के मद्देनजर की गई कार्रवाई

मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि नगरपालिका के सामने सड़क पर अतिक्रमण के चलते एंबुलेंस एवं दमकल विभाग की गाड़ियां निकालने में काफी परेशानियां होती थी। मार्केट में अतिक्रमण के चलते राहगीरों का चलना दूभर हो गया था। साथ ही लोगों को आए दिन परेशानी हो रही थी, जिसके बाद प्रशासन ने एक्शन लिया।

अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई

उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार प्रशासन ने अभियान चलाया है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग अवैध अतिक्रमण कर लेते हैं। जिनके खिलाफ यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं प्रशासन के अभियान की भनक लगते ही कई अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते दिखाई दिए।

नैनीताल की आस्था को मिला राष्ट्रीय सम्मान, मां पाषाण देवी मंदिर की दिव्यता चमकेगी डाक टिकट और पोस्टकार्ड पर

इओ ने कहा कि आगामी दीपावली पर्व को लेकर यहां पर कुछ लोगों द्वारा अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाई जा रही थी जिन्हें आज हटाने की कार्रवाई की गई है।

आगे भी जारी रहेगा एक्शन

उन्होंने कहा कि नगरपालिका के बाहर सड़क किनारे बनाए गए फुटपाथ के दोनों और किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा यदि कोई करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो वहीं उन्होंने मुख्य बाजार में भी इस प्रकार के अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई करने की बात कही है।

स्थानीय व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी गई। कुछ व्यापारियों ने जहां प्रशासन के कदम को उचित ठहराया, वहीं कुछ ने इसे एकतरफा बताया। प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि यह कार्रवाई जनहित के लिए है।

दिसंबर जैसी ठंड से अक्टूबर में ही ठिठुरने लगे नैनीतालवासी, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

पहले से तय विकास योजना का हिस्सा है और सभी संबंधित पक्षों को पहले ही सूचित किया गया था। रामनगर मंडी परिसर में अब 22 नई दुकानों के निर्माण की तैयारी शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि इससे पंजीकृत व्यापारियों को स्थायी व्यापारिक स्थल मिलने में मदद मिलेगी।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 8 October 2025, 4:58 PM IST