

काठगोदाम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 576 पव्वे अंग्रेजी और 15 डिब्बे अवैध देसी शराब बरामद की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की विशेष मुहिम के तहत यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही है।
पुलिस हिरासत में आरोपी
Nainital: काठगोदाम पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में नशे की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए थे, जिसके तहत थाना काठगोदाम की पुलिस ने प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया।
काठगोदाम पुलिस ने बागजाला, गोलापार क्षेत्र में स्थित एक स्थान से रोहित आर्य (पुत्र श्री प्रेम राम), निवासी बागजाला, गोलापार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 576 पव्वे अंग्रेजी शराब, मैक डबल रम बरामद की गई। शराब को अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से लाया गया था। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में शामिल थे:
1. SI रविंद्र राणा
2. कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट
नैनीताल की मालरोड पर दरारें और धंसाव से बढ़ा खतरा ,आठ साल से स्थाई मरम्मत के इंतजार में सड़क
इसके बाद, काठगोदाम पुलिस ने श्याम आर्य (पुत्र श्री प्रकाश चंद आर्य), निवासी बेड़ीखत्ता, जवाहर ज्योति, दमुवाढूगा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 15 डिब्बे अवैध देसी शराब (अंगूर मार्का) बरामद की गई। शराब को दमुवाढूगा क्षेत्र के न्यू चिकन शॉप के पास से पकड़ा गया। श्याम आर्य के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में शामिल थे:
1. SI अरुण राणा
2. कांस्टेबल भुवन चंद्र
3. कांस्टेबल बसंत कुमार
पुलिस द्वारा की जा रही इस सख्त कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध शराब की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थाना काठगोदाम और अन्य पुलिस थानों को इस अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।
अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी नज़र रखते हुए पुलिस ने यह संदेश दिया है कि नशे की अवैध बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम द्वारा की गई यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश देती है और स्थानीय जनता को जागरूक करने का प्रयास भी है।
नैनीताल में ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों की खैर नहीं; 15 चालक गिरफ्तार वाहन सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान जनपद के सभी क्षेत्रों में व्यापक रूप से जारी रहेगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है और जनता से भी सहयोग की उम्मीद जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में नशे की तस्करी पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।