नैनीताल में ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों की खैर नहीं; 15 चालक गिरफ्तार वाहन सीज

नैनीताल पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती करते हुए 15 चालकों को गिरफ्तार किया गया और उनके 15 वाहन सीज किए गए। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं और अपराध पर अंकुश लगाना है।

Nainital: नैनीताल में सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी और कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव सहित पुलिस टीम ने शहर हल्द्वानी में देर रात तक ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान संचालित किया।

चालकों की जांच अल्कोमीटर से की गई और इसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। जांच के दौरान 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके 15 वाहन सीज किए गए। इसके अलावा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर दो चालान किए गए और अन्य यातायात उल्लंघनों के लिए नौ चालान तथा पुलिस अधिनियम के तहत दो चालान जारी किए गए।

इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना, अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाना और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और नशे की स्थिति में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 15 September 2025, 3:14 PM IST

Related News

No related posts found.