कैंची धाम ट्रैफिक अपडेट: वीकेंड पर श्रद्धालुओं के लिए नई पार्किंग और शटल सेवाएं लागू

सप्ताहांत पर बढ़ते श्रद्धालुओं के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने कैंची धाम मार्ग पर सुबह आठ बजे से विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। पार्किंग और शटल सेवाओं से भीड़ नियंत्रण होगा, जबकि भारी वाहनों के लिए डायवर्ज़न भी तय किए गए हैं।

Nainital: रविवार को छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचते हैं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे रूट पर सुबह आठ बजे से विशेष ट्रैफिक योजना लागू की। इस योजना का मकसद मुख्य मार्ग पर जाम न लगने देना और श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करना है।

पार्किंग और शटल सेवाओं की व्यवस्था

नैनीताल और ज्योलिकोट की तरफ से आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियां भवाली सैनिटोरियम में पार्क करेंगे। वहां से शटल वाहनों के माध्यम से उन्हें सीधे कैंची धाम पहुंचाया जाएगा। भीमताल की दिशा से आने वालों के लिए विकास भवन भीमताल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां से शटल सेवा उपलब्ध होगी। प्रशासन ने यह व्यवस्था अनिवार्य कर दी है ताकि मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या न हो।

भारी वाहनों के लिए डायवर्ज़न

हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भीमताल रोड में खुटानी से मुक्तेश्वर और रामगढ़ की ओर डायवर्ट किया गया है। ज्योलिकोट की दिशा से आने वाले बड़े वाहन फिलहाल गेठिया में रोके जाएंगे, जब तक कि ट्रैफिक सामान्य न हो। हालांकि, सब्जी, फल, गैस, दूध और ईंधन जैसे आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को कोई रोक नहीं होगी और उनका आवागमन सामान्य रहेगा।

नैनीताल की वादियों में बढ़ती आस्था, जहां बाबा नीम करौली की दिव्यता ने कैंची धाम को दे दी नई पहचान

अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर से हल्द्वानी के लिए मार्ग

अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी वाहनों को क्वारब से रामगढ़ और मुक्तेश्वर होते हुए खुटानी मार्ग से भेजा जाएगा। प्रशासन ने कहा है कि जैसे ही भीड़ कम होगी, ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य कर दिया जाएगा।

भारी वाहनों के लिए डायवर्ज़न तय (सोर्स- गूगल)

श्रद्धालुओं और प्रशासन की सुरक्षा प्राथमिकता

पुलिस ने बताया कि रविवार को कैंची धाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक होती है। इसलिए यह कदम सुरक्षा और सुविधा दोनों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

नैनीताल के जंगलों में खो गया छात्र: पुलिस ने कहा- बाघों वाले इलाके में बिना सूचना के निकला था ट्रैकिंग पर, जानें फिर क्या हुआ

जनता को सुझाव और जानकारी

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे पार्किंग और शटल सेवाओं का उपयोग करें। भारी वाहन चालक निर्धारित डायवर्ज़न का पालन करें। सभी को धैर्य रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 22 November 2025, 7:39 PM IST