Haridwar: ब्राह्मण समाज की बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, आरोपी का पुतला फूंका

हरिद्वार में ब्राह्मण समाज की बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में हरिद्वार ब्राह्मण समाज ने बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी का पुतला दहन किया। बड़ी संख्या में एकत्र हुए विप्र समाज के लोगों ने न्यायपालिका से स्वतः संज्ञान लेकर आरोपी अधिकारी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग उठाई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 27 November 2025, 9:40 PM IST
google-preferred

Haridwar: जनपद में ब्राह्मण समाज की बेटियों के पर कथित आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में बुधवार को हरिद्वार में उग्र प्रदर्शन हुआ। ब्राह्मण जागृति संस्था के नेतृत्व में भेल सेक्टर-4 चौराहे पर संतोष वर्मा का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई। बड़ी संख्या में एकत्र हुए विप्र समाज के लोगों ने न्यायपालिका से स्वतः संज्ञान लेकर आरोपी अधिकारी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग उठाई।

ब्राह्मण समाज ने की घोर निंदा

संस्था के पूर्व सचिव संजय शर्मा ने भी संतोष वर्मा की टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि एक आईएएस रैंक के अधिकारी द्वारा ऐसी अपरिपक्व और तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि समाज ऐसे विचारों को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं कर सकता और यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो यह गलत संदेश जाएगा कि उच्च पदों पर बैठे लोग मनमानी टिप्पणियाँ कर सकते हैं।

हरिद्वार में हंगामा: दुकान पर कब्जा, दबाव डालने की कोशिश, क्या होगी प्रशासन की अगली कार्रवाई?

विप्र समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज अपनी बेटियों के सम्मान के मुद्दे पर किसी भी स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है।

ब्राह्मण समाज ने आरोपी का पुतला फूंका

संस्था के सचिव सुशील त्रिपाठी ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि संतोष वर्मा की टिप्पणी न केवल ब्राह्मण समाज की बेटियों का अपमान है, बल्कि पूरे समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि जब तक वर्मा को पद से हटाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती, विरोध प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा

आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन


ये लोग थे मौजूद

विरोध प्रदर्शन में संस्था के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, अरुणकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष शानू शर्मा, सहसचिव रमेश पाठक, भुवनेश शर्मा, अंकित शर्मा, यतेन्द्र शर्मा, कपिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
साथ ही श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पं. अधीर कौशिक, सुजीत शुक्ल, डॉ. अरविंद झा, गोपाल शर्मा, विवेक कौशिक सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 27 November 2025, 9:40 PM IST