हरिद्वार में हंगामा: दुकान पर कब्जा, दबाव डालने की कोशिश, क्या होगी प्रशासन की अगली कार्रवाई?

हरिद्वार के हर की पैड़ी पर सोनल गर्ग की दुकान पर अवैध कब्जा कराए जाने का आरोप है। पूर्व भाजपा पार्षद कन्हैया खेवड़िया और उनकी पत्नी द्वारा दबाव बनाने की कोशिश की गई। प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की गई है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 November 2025, 7:05 PM IST
google-preferred

Haridwar: हर की पौड़ी पर स्थित सोनल गर्ग की दुकान पर कब्जा करने को लेकर विवाद गहरा गया है। दुकानदार सोनल गर्ग ने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा पार्षद कन्हैया खेवड़िया और उनकी पत्नी, जो मौजूदा पार्षद हैं, उनकी शह पर हप्पू नामक व्यक्ति उनकी दुकान पर जबरन बैठ गया है।

सोनल गर्ग का कहना है कि नगर निगम द्वारा 1985 में आवंटित दुकान को पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया और उनकी पत्नी जबरन कब्जा कराना चाहते हैं। उनका दावा है कि हर की पैड़ी पर लंबे समय से अवैध वसूली और कब्जे का खेल चल रहा है। उनका आरोप है कि यह मामला दबाने के लिए नगर निगम के सहायक अभियंता ऋषभ उनियाल को भी दबाव में डाला गया।

दबाव में आया नगर निगम अभियंता

सोनल गर्ग का आरोप है कि नगर निगम के सहायक अभियंता ऋषभ उनियाल पर भी इस मामले में दबाव डाला गया था। इस दबाव के चलते अभियंता को कुर्सी छोड़कर मौके से भागना पड़ा। जैसे ही स्थिति बिगड़ी, अभियंता ने खुद को मौके से हटा लिया, जिससे यह घटना और भी गंभीर हो गई।

Uttarakhand Crime: हरिद्वार में मजदूर की संदिग्ध मौत, जांच में निकला हैरान करने वाला सच

पत्रकारों से बदतमीजी और कब्जाधारी की नकारात्मक प्रतिक्रिया

घटना के दौरान जब पत्रकार मौके पर पहुंचे, तो पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया ने उनसे भी बदतमीजी की। उन्होंने पत्रकारों से अपशब्द कहे और उनका काम रोकने की कोशिश की। घटना के बाद जब हप्पू से वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया, तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिससे उसकी स्थिति और भी संदिग्ध हो गई।

अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन से अपील

इस मामले में सोनल गर्ग ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की है। उनका कहना है कि अवैध कब्जा हटाया जाए और उनकी दुकान उन्हें वापस दिलाई जाए। सोनल गर्ग का कहना है कि इस मामले में हर की पैड़ी पर अवैध कब्जों और वसूली के बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

दुकान का मैप

हर की पैड़ी पर कब्जा

हरिद्वार में हर की पैड़ी का धार्मिक और पर्यटकीय महत्व है, और यहाँ पर इस तरह के अवैध कब्जे एक गंभीर समस्या बन चुके हैं। सोनल गर्ग के आरोप के मुताबिक, यहां पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उनका कहना है कि यह एक तरह का संगठित अपराध है, जिसका प्रशासन और नगर निगम को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

प्रशासन से सख्त कदम की उम्मीद

इस घटना ने एक बार फिर हरिद्वार में अवैध कब्जों और वसूली की बढ़ती समस्या को उजागर किया है। सोनल गर्ग ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाता, तो यह समस्या बढ़ सकती है।

हरिद्वार में अर्धकुंभ 2027 की तैयारी तेज: अपर गंग नहर पर बन रहे नए घाट, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

प्रशासन की भूमिका

हरिद्वार के इस विवाद ने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए हैं। सोनल गर्ग और स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे, ताकि ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके। हर की पैड़ी पर हो रहे अवैध कब्जे और वसूली की जांच होनी चाहिए, ताकि इस क्षेत्र को पवित्रता बनाए रखा जा सके।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 26 November 2025, 7:05 PM IST