

रुड़की ब्लॉक के ग्राम प्रधानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। प्रधान संगठन अध्यक्ष श्रवण चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे प्रधानों ने विशेष रूप से मनरेगा के तहत पहले संचालित हो चुकी सूक्ष्म सिंचाई योजना को हरिद्वार जनपद में पुनः शुरू कराने की मांग रखी।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले ग्राम प्रधान
हरिद्वार: रुड़की ब्लॉक के ग्राम प्रधानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। प्रधान संगठन अध्यक्ष श्रवण चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे प्रधानों ने विशेष रूप से मनरेगा के तहत पहले संचालित हो चुकी सूक्ष्म सिंचाई योजना को हरिद्वार जनपद में पुनः शुरू कराने की मांग रखी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बताया कि पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई के लिए छोटे जल स्रोतों पर आधारित योजनाओं से बड़ा लाभ मिलता है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह योजना बंद पड़ी है, जिससे किसानों को पानी की कमी और लागत में बढ़ोतरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Uttarakhand: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम योगी से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
जानकारी के अनुसार प्रधानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन भी सांसद के माध्यम से भेजा। इस ज्ञापन में उन्होंने मनरेगा के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना को दोबारा चालू करने के साथ-साथ बजट में वृद्धि और निगरानी व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग की।
Uttarakhand News: जनता दरबार में उठा स्कूल बदहाली का मुद्दा, डीएम ने दिए ये निर्देश
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानों को आश्वस्त किया कि किसानों के हितों से जुड़ा यह मुद्दा आगामी संसद सत्र में प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास करेगी।
प्रधान संगठन अध्यक्ष श्रवण चौधरी ने कहा कि ग्राम प्रधान ही जनता से सीधे तौर पर जुड़े होते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पंचायतों में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम प्रधानों को बजट और योजनाओं में अधिक अधिकार दिए जाएं तो गांवों का तेजी से विकास संभव है।
Uttarakhand Accident: पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी जीप, 8 लोगों की मौत, 3 घायल
प्रधानों ने इस मुलाकात को संभव कराने के लिए भाजपा नेत्री रोमा सैनी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रोमा सैनी के प्रयासों से ही ग्राम प्रधानों की आवाज सीधे सांसद तक पहुंच पाई।
इस मौके पर कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे जिनमें जुल्फिकार, राजेश, विपिन, देवराज, नरेंद्र और जोगिंदर प्रमुख रूप से शामिल थे। प्रधानों ने एकजुट होकर किसानों और गांवों के हित में आगे भी अपनी आवाज मजबूती से उठाने का संकल्प लिया।