हिंदी
हल्द्वानी में गुरुवार शाम जमरानी बांध परियोजना की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सांसद अजय भट्ट ने परियोजना की प्रगति पर ध्यान दिया और निर्माण में देरी पर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने मुआवजा वितरण, निर्माण गुणवत्ता और पारदर्शिता पर भी स्पष्ट निर्देश दिए।
तय समय में परियोजना पूरा करने के निर्देश
Haldwani: गुरुवार शाम को हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सांसद अजय भट्ट ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के कामकाज की प्रगति की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह परियोजना जनहित से जुड़ी हुई है, और सांसद ने इसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की देरी अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि निर्माण कार्य में लापरवाही या धीमी गति दिखी, तो संबंधित निर्माण कंपनी पर पेनल्टी लगाई जाएगी।
बैठक में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी फाइलों की भी समीक्षा की गई। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जिन प्रभावितों का मुआवजा तैयार है, उन्हें तुरंत भुगतान किया जाए। साथ ही, जिन प्रभावितों का मुआवजा लंबित है या जो उपलब्ध नहीं हैं, उनके मुआवजे को सुरक्षित रखा जाए, ताकि वे उपलब्ध होते ही उन्हें तुरंत भुगतान किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण गुणवत्ता पर निगरानी रखने और पूरी परियोजना में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया।
हल्द्वानी में शुरू हुआ 7 दिन का सहकारिता मेला, कल पहुंचेंगे मुख्यमंत्री; जानें क्या है खास
महाप्रबंधक महेश कुमार खरे ने बताया कि डाइवर्जन टनल का काम तेज गति से चल रहा है और नदी का बहाव अगले मानसून तक टनल के रास्ते मोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, गौलानदी में कॉफर डैम का निर्माण शुरू हो चुका है, जिसमें 26 मीटर और 9 मीटर ऊंचाई के डेम का काम चल रहा है। महेश कुमार खरे ने बताया कि प्रोजेक्ट से जुड़ी आवासीय कॉलोनियों और कार्यालयों का काम लगभग पूरा हो चुका है।
समीक्षा बैठक
जमरानी बांध परियोजना से बरेली, रामपुर, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। अब तक करीब 8 किलोमीटर नहरों का निर्माण पूरा हो चुका है, और जुलाई 2027 तक पूरे नेटवर्क को तैयार करने का लक्ष्य है।
परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले कुल 1297 प्रभावित परिवारों में से 1100 परिवारों को अब तक लगभग 406 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। इसके अलावा, प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्राग फार्म में कॉलोनी विकसित करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप महाप्रबंधक पीआईयू ललित कुमार, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, परियोजना प्रबंधक अजय पंत, शाहनवाज़, उपराजस्व अधिकारी चंद्रशेखर, सहायक परियोजना प्रबंधक संजय तिवारी और इमरान भी मौजूद रहे।