कलियर में गंगनहर बनी जानलेवा, एक किशोर लापता, दूसरा बचाया गया

पिरान कलियर में जायरीनों के लिए गंगनहर में नहाना खतरनाक साबित होता जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: पिरान कलियर में जायरीनों के लिए गंगनहर में नहाना खतरनाक साबित होता जा रहा है। बीते दिनों में डूबने की कई घटनाओं के बाद भी नहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हो सके हैं। ताजा मामला खप्पारी, जिला रामपुर निवासी 16 वर्षीय शानिब का है, जो कलियर जियारत के लिए अपने परिजनों के साथ आया था। गुरुवार को नहर में नहाते समय वह लहरों में बह गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शानिब अपने रिश्तेदार अल कैफ के साथ नहर में नहाने गया था। नहाते वक्त अल कैफ अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया और डूबने लगा। यह देख शानिब ने बिना किसी हिचक के उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। हालांकि, वह खुद लहरों की गिरफ्त में आ गया और कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गया।

घटना स्थल पर मौजूद जायरीनों ने अल कैफ को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की और उसे सकुशल बाहर निकालने में कामयाब हो गए। लेकिन शानिब को बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटनास्थल पर कोई लाइफ गार्ड या सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था, जिससे बचाव कार्य में देर हुई।

शानिब के लापता होने की खबर से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। वे नहर किनारे बेसुध हालत में रोते-बिलखते देखे गए। स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की मदद से शानिब की तलाश की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था।

यह घटना एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है। गंगनहर में हर साल हजारों जायरीन स्नान करते हैं, लेकिन वहां सुरक्षा इंतज़ाम न के बराबर हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल वहां सुरक्षा उपायों को लागू करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

नहर में नहाना जहां श्रद्धा का हिस्सा है, वहीं सुरक्षा के अभाव में यह जानलेवा भी बनता जा रहा है। प्रशासन के लिए यह एक चेतावनी है कि वह जागे और समय रहते जरूरी कदम उठाए।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 24 May 2025, 8:23 AM IST