धनगढ़ी नाले के पास दर्दनाक हादसा; बस ने 6 लोगों को रौंदा दो, शिक्षकों की मौत, चार घायल

उत्तराखंड के रामनगर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो शिक्षक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा धनगढ़ी नाले के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बस ने जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे लोगों को रौंद दिया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, जिनमें तीन शिक्षक शामिल हैं। पुलिस जांच कर रही है, प्राथमिक तौर पर ब्रेक फेल होना कारण माना जा रहा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 August 2025, 12:50 PM IST
google-preferred

Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर से 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे 6 लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। बता दें कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को संयुक्त चिकित्सालय कराया भर्ती
घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोगों के बीच दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पूरा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय धनगढ़ी नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। लोग नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे। इन्हीं में 6 लोग भी खड़े थे, जो अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में एक बस आई और सीधे इन लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई।

हादसे का कारण आया सामने
सूत्रों का कहना है कि हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना हो सकता है। हालांकि इस संबंध में तकनीकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की हुई पहचान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसे में जान गंवाने वालों में दो शिक्षक शामिल हैं। पहले मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह पंवार (उम्र 53 वर्ष) पुत्र बिशन सिंह पंवार, निवासी गंगोत्री विहार कनियाँ रामनगर के रुप में हुई है, जो हरणा में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वहीं दूसरे मृतक की पहचान वीरेंद्र शर्मा जितकी उम्र 42 वर्ष पुत्र देवीदत्त शर्मा, निवासी मानिला विहार चोरपानी, रामनगर के रहने वाले के रुप में हुई है, जो हरणा में शिक्षक के रूप में तैनात थे।
दोनों शिक्षक रोजाना की तरह अपने घर से हरणा सल्ट पढ़ाने के लिए जा रहे थे।

चार अन्य घायल
हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन भी शिक्षक बताए जा रहे हैं। घायलों के नाम इस प्रकार हैं
1. ललित पांडे – मोहान स्थित इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IMPCL) में तैनात।
2. सत्य प्रकाश निवासी जसपुर, दीपक शाह निवासी मालधन,सुनील राज ये सभी शिक्षक थे। जो पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा क्षेत्र में पढ़ाने के लिए जा रहे थे।
3. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से तुरंत रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

तहसीलदार का बयान
रामनगर की तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया, हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया,इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है,प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है,लोगों का कहना है कि धनगढ़ी नाले के पास बरसात के मौसम में हर साल पानी का स्तर बढ़ने से खतरा बढ़ जाता है। वहीं मौत की सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 11 August 2025, 12:50 PM IST