हिंदी
गुरुवार को डोईवाला के बुल्लावाला में कांग्रेस ने ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार पर मनरेगा को खत्म कर लोगों के संवैधानिक अधिकार छीनने का आरोप लगाया।
डोईवाला में मनरेगा को लेकर नुक्कड़ सभा
Dehradun: डोईवाला के बुल्लावाला में परवादून कांग्रेस ने गुरुवार को 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के तहत एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस दौरान सभा में बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिक, ग्रामीण उपस्थित रहे।
सभा के दौरान मनरेगा श्रमिकों को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भेजा गया पत्र वितरित किया गया, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर उसकी मूल भावना को कमजोर करने तथा श्रमिक विरोधी बदलावों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।
सभा को संबोधित करते हुए परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कांग्रेस पार्टी मनरेगा के मूल स्वरूप को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, जिससे गरीबों और मजदूरों को नुकसान होगा। डोईवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर की चौपाल और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
श्रमिकों को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का पत्र सौंपते हुए
डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि गरीबों का अधिकार है। भाजपा सरकार मनरेगा का नाम बदलकर और इसके स्वरूप में मनमाने बदलाव कर रही है, ताकि इसकी पहचान और संवैधानिक भावना को खत्म किया जा सके।
UGC के नए नियमों पर ‘सुप्रीम’रोक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- बात सिर्फ नियम की नहीं…
क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जावेद हुसैन ने कहा की मनरेगा के मूल स्वरूप को बरकरार रखा जाए और इसमें कोई बदलाव न किया जाए। मनरेगा गरीबों और मजदूरों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है और इसे कमजोर नहीं किया जाना चाहिए।
DN Exclusive: अजित पवार के बाद महाराष्ट्र की सत्ता में अगला चेहरा कौन? इस नाम को लेकर चर्चा तेज
नुक्कड़ सभा में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन, जावेद हुसैन, बसारत अली, वसीम अहमद, अब्दुल हमीद, सहजाद अली, गुलशाना, नाजिया, साइमा, इलियास, सायरा, इसराना, फूल जहां ,मकसूद अली, नवाबुद्दीन, अय्यूब हसन, जियाद व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।