Crime in Haridwar: रुड़की में भ्रष्टाचार पर प्रहार, रिश्वत लेता पेशकार रंगे हाथ गिरफ्तार

हरिद्वार के रुड़की में विजीलेंस टीम ने सोमवार को रिश्वतखरी पर बड़ा प्रहार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 19 May 2025, 7:45 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: उत्तराखंड के रुड़की में विजीलेंस टीम ने सोमवार को भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की है। रुड़की अपर तहसील कार्यालय में तैनात पेशकार को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोहित के रूप में हुई है। आरोपी अपर तहसीलदार के पेशकार के पद पर तैनात था।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बहन की कृषि भूमि से संबंधित मामला न्यायालय तहसीलदार, रुड़की में लंबित है। 21 अप्रैल को इस मामले में पुनः सुनवाई हेतु एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। इसके निस्तारण के एवज में पेशकार रोहित (निवासी ग्राम कस्बा, मकान संख्या 273, रुड़की, हरिद्वार) द्वारा ₹10,000 की रिश्वत मांगी गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायत मिलते के बाद सतर्कता टीम ने योजना बनाकर ट्रैप ऑपरेशन के ज़रिए आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। यह गिरफ्तारी तहसीस परिसर में ही की गई जिसमें आरोपी को रंग लगे नोटो से साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

बता दें कि  पिछले एक माह के भीतर ही यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई है, जिसमें रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। इससे पहले भी विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में 150 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जा चुका है।

भ्रष्टाचार के प्रति प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है और भ्रष्टाचारियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। सरकार आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ न केवल जांच और गिरफ्तारी कर रही है, बल्कि उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर रही है, ताकि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जा सके।

यह कार्रवाई उन सभी भ्रष्ट तत्वों के लिए एक कड़ा संदेश है जो सरकारी पद का दुरुपयोग कर अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करते हैं। इस कदम  से आम जनता के बीच सरकारी कामकाज को लेकर विश्वास बहाली हो रही है।

जनता से अपील की गई है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी पदीय कार्यों में रिश्वत की मांग करता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो इसकी सूचना 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर दें।

Published :