हरिद्वार में पुलिस की सख्त कार्रवाई: गौ तस्करी के प्रयास में पति-पत्नी गिरफ्तार, जानें पूरा माजरा

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने गाय चोरी और तस्करी के मामले में एक दंपत्ति को मौके से गिरफ्तार किया है। चोरी की गई लाल रंग की गाय भी बरामद की गई। आरोपियों पर BNS की धाराओं में केस दर्ज किया गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 31 August 2025, 11:59 AM IST
google-preferred

Haridwar: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गौ तस्करी और चोरी की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई कर एक दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक गाय भी बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संदेश गया है कि पशु तस्करी और चोरी जैसी घटनाओं पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा।

क्या है पूरा मामला ?

घटना 30 अगस्त 2025 की है। वादी आमिर हमज़ा पुत्र अली अहमद, निवासी गैडी खाता गुर्जर बस्ती श्यामपुर, हाल निवासी जटवाड़ा पुल नहर पटरी गुर्जर डेरा, ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार, प्रतिवादी फूल सिंह पुत्र सुरजा और उसकी पत्नी रीना, निवासी ग्राम सिमली कोतवाली लक्सर, हरिद्वार, वादी के डेरे से एक गाय चोरी कर ले गए थे।

Haridwar News: मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश को दी गई भावभीनी विदाई, जानें पूरा मामला

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और जनता की मदद से मौके से ही आरोपियों को चोरी की गई लाल रंग की गाय के साथ पकड़ लिया गया। जिसके बाद मामले में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा संख्या 452/2025 धारा 317(2), 303(2) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें विधिक कार्यवाही पूरी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

1. फूल सिंह पुत्र सुरजा
2. रीना पत्नी फूल सिंह, निवासी ग्राम सिमली, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार।
बरामदगी में पुलिस ने चोरी की गई एक लाल रंग की गाय को कब्जे में लिया है।

पुलिस टीम में किसकी रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल अनिल भट्ट और हेड कांस्टेबल कमला चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने न सिर्फ आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया बल्कि चोरी की गई गाय को भी सुरक्षित बरामद किया।

Haridwar News: हरिद्वार में दहेज कांड का खुलासा, शादी के तीन साल बाद बहू की हत्या

पुलिस अधिकारियों का बयान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गौ तस्करी और पशु चोरी जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता और कड़ी कार्रवाई की सराहना की है।

यह गिरफ्तारी न केवल वादी को न्याय दिलाने का प्रयास है, बल्कि उन असामाजिक तत्वों के लिए भी स्पष्ट चेतावनी है जो पशु चोरी या तस्करी जैसी घटनाओं में शामिल होते हैं। ज्वालापुर पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराध करने वाले कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 31 August 2025, 11:59 AM IST