Crime in Uttarakhand: हरिद्वार में दोस्त बना दोस्त का कातिल, गिरफ्तार

हरिद्वार में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Haridwar: हरिद्वार में रविवार को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सामान को बरामद कर लिया है।

वारदात रावलीमहदूद क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान ललित के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान धर्मेंद्र पुत्र करण सिंह (उम्र 42 वर्ष), निवासी ग्राम नौगांव, थाना सियोहारां, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी रावलीमहदूद के रूप में की है।

मामले की जानकारी तब सामने आई जब मकान मालिक सुखबीर सिंह निवासी रावलीमहदूद ने कोतवाली सिडकुल पुलिस को सूचना दी।

इसलिए की हत्या

उन्होंने बताया कि उनके किराएदार धर्मेंद्र ने अपने दोस्त ललित पर पत्नी से अवैध संबंध होने का शक जताते हुए रात में उस पर हमला किया। पहले उसने सोते हुए ललित के सिर पर हथौड़े से वार किया, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी जान ले ली।

हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और आरोपी के खून से सने कपड़े भी मौके से बरामद कर लिए गए।

इसके बाद मकान मालिक के समक्ष ही पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र पुत्र करण सिंह (उम्र 42 वर्ष), निवासी ग्राम नौगांव, थाना सियोहारां, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी रावलीमहदूद को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 438/25, धारा 103(1) BNS के अंतर्गत हत्या का केस दर्ज किया है। हत्या की इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Haridwar News: हरिद्वार में दहेज कांड का खुलासा, शादी के तीन साल बाद बहू की हत्या

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी, उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर और कांस्टेबल सुंदर सिंह शामिल रहे। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार ललित और धर्मेंद्र लंबे समय से परिचित थे और अक्सर साथ रहते थे। लेकिन धर्मेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी और ललित के बीच अवैध संबंध हैं। इसी शक ने दोस्ती की डोर को खून में बदल दिया और धर्मेंद्र ने ललित की बेरहमी से हत्या कर दी।

छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, हरिद्वार में शिक्षा को लेकर नई पहल, किया गया ये अनोखा काम

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा किया जाएगा।

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 31 August 2025, 2:54 AM IST