

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पहले हादसे में एक बुलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया, जबकि दूसरे हादसे में एक बुलेट सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घटनाएं कुछ घंटों के अंतराल पर हुईं, जिससे पुलिस और राहत एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं।
रुद्रप्रयाग में दो भीषण सड़क हादसे
Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पहले हादसे में एक बुलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया, जबकि दूसरे हादसे में एक बुलेट सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घटनाएं कुछ घंटों के अंतराल पर हुईं, जिससे पुलिस और राहत एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शाम 3:32 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चोपड़ा-गढ़ीधार रोड पर एक मैक्स (बुलेरो) गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ (DDRF), एसडीआरएफ (SDRF) और 108 एंबुलेंस सेवा को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया गया।
घटनास्थल की फोटो
सूचना देने वाले प्रत्यक्षदर्शी से जब संपर्क किया गया तो उसने बताया कि बुलेरो में दो लोग सवार थे। ग्रामीणों की मदद से एक घायल व्यक्ति को सड़क तक लाया गया, जो कि होश में था। उसे प्राथमिक चिकित्सा के लिए भेज दिया गया है। दूसरे व्यक्ति की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है, जो अब तक लापता है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
इसी दिन सायं 6:30 बजे, रुद्रप्रयाग शहर के वाईपास पर एक और गंभीर सड़क हादसा हो गया। बस और बुलेट मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बुलेट सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तरकाशी निवासी युवक के रूप में हुई है।
हादसे की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पुलिस चौकी से मात्र 10 कदम की दूरी पर हुआ, जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है और बैरियर भी लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बुलेट मोटरसाइकिल बस के पीछले हिस्से से जा टकराई, जिससे वह संतुलन खो बैठा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है, और जिले भर में भारी भीड़ देखी जा रही है। पुलिस प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा और सावधानी को लेकर अपील कर रहा है। जगह-जगह चेक पोस्ट, बैरियर, और पुलिसकर्मी तैनात हैं। बावजूद इसके पुलिस चौकी के पास इस तरह का हादसा होना प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के पास ही हादसा हो सकता है, तो बाकी दूरदराज के क्षेत्रों में सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है? लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की मांग की है। दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लापता व्यक्ति की तलाश जारी है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।