रामगोपाल यादव का बड़ा बयान: बिहार में BJP-JDU की होगी करारी हार, समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी में

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने शनिवार को साफ कर दिया कि पार्टी न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार की राजनीति में भी पूरी सक्रियता और तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 July 2025, 9:18 PM IST
google-preferred

Bahjoi/Sambhal: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने शनिवार को साफ कर दिया कि पार्टी न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार की राजनीति में भी पूरी सक्रियता और तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है। उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

सूत्रों के मुताबिक,  रामगोपाल यादव शनिवार को संभल जिले के बहजोई मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव के बेटे द्वारा आयोजित एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने एक लैब का उद्घाटन किया और पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई बड़े राजनीतिक बयान दिए।

बिहार चुनाव पर सपा की नजर

रामगोपाल यादव ने कहा, "बिहार में समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने जा रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी और जेडीयू की हार तय है। वहां की जनता अब झूठे वादों से परेशान हो चुकी है और बदलाव चाहती है।"उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में सभी दल चुनावी मोड में जा चुके हैं और गठबंधन की राजनीति को लेकर रोज नए समीकरण बन रहे हैं।

‘मतदाता सूची से नाम काटे जा रहे हैं’ – गंभीर आरोप

चुनाव व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कई लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के दौर में लोगों के खिलाफ लगातार झूठी प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं, जिसे हर कोई जानता है। यह लोकतंत्र को कमजोर करने का काम है।

इकरा हसन मामले पर सख्त तेवर

जब कैराना की समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन को लेकर की गई टिप्पणी का मुद्दा उठा तो रामगोपाल यादव ने संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पार्टी इकरा हसन के साथ खड़ी है और इस मामले को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।

धर्मेंद्र यादव का बयान – पार्टी पूरी तरह साथ

इस मौके पर आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी पत्रकारों से बात की और कहा कि इकरा हसन को लेकर की गई टिप्पणी निंदनीय है और समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ सदन से सड़क तक आवाज उठाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी महिला सांसदों का सम्मान करना जानती है और किसी भी तरह की बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में जुटे पार्टी के बड़े नेता

इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बदायूं के सांसद आदित्य यादव, राज्यसभा सांसद जावेद अली खान, विधायक इकबाल महमूद, असमोली की विधायक पिंकी यादव, बिलारी के विधायक फहीम, जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार, जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान, अमित यादव, विजय यादव और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

Location : 
  • Sambhal

Published : 
  • 19 July 2025, 9:18 PM IST

Advertisement
Advertisement