

रायबरेली एक सड़क हादसे में एक महिला और एक युवक की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के समसी गांव के पास बीते शनिवार को तेज रफ्तार दो कारों आपस में टकरा गई। जिसमें एक महिला और युवक समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा लालगंज सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
इलाज के दौरान हुई महिला की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, लालगंज सीएचसी के डॉक्टर कुमार विमल ने बताया कि इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। वहीं जिला अस्पताल के डॉ एस के सिंह ने बताया कि दुर्घटना में इमरजेंसी में उपचार के लिये लाये गए एक किशोर शाहिद की मृत्यु हो गई है।
वहीं 6 लोग हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शेष कार्रवाई पुलिस द्वारा चल रही है।
मृतक महिला की हुई पहचान
सुलतानपुर जिले के थाना जयसिंहपुर नई मऊ गांव रहने वाले सेवानिवृत्त अवर अभियंता अमन लाल श्रीवास्तव अपनी पत्नी शीला श्रीवास्तव व कार चालक मोहम्मद सद्दाम निवासी आदर्श नगर पल्लू का पूरवा सुलतानपुर के साथ कार से अहमदाबाद के भरूच से अपने बेटे विकास श्रीवास्तव से मिलकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार सेंबसी गांव के निकट पहुंची। सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।
दोनों ही कारों में सवार लोग हुए हादसे का शिकार
इस भयंकर भिड़ंत में दोनों ही कारों में सवार सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। जिसमें एक कार में सवार सेवानिवृत्त जेई, उनकी पत्नी और ड्राइवर शामिल थे। वहीं, दूसरी कार में सवार खीरों के रहने वाला परिवार के सदस्य थे। जिसमें फैज, कासिम, खुशबू और शाहिद व अमनलाल व कार चालक सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि इलाज के दौरान शीला श्रीवास्तव और शाहिद की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।