

यूपी एसटीएफ ने प्रतापगढ़ के वांचित अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गिरफ्तार आरोपी
प्रतापगढ़: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश से वांछित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के क्रम में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, के पर्यवेक्षण में कार्य कर रही एस०टी०एफ० फील्ड इकाई अयोध्या द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इस दौरान जरिए मुखबिर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त आज मवई बाईपास तिराहे पर किसी से मिलने आयेगा। प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त राजेश खन्ना उर्फ खन्ने पुत्र राम सागर उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त राजेश खन्ना उर्फ खन्ने पुत्र राम सागर ने पूछताछ में बताया कि वह लूट, चोरी, छिनैती एवं टप्पेबाजी करने वाले बरवार गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह पिछले 15 वर्षों से उक्त गैंग के साथ लूट, चोरी, छिनैती एवं टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। उसके गिरोह में 4-5 सदस्य होते है, जो मुख्यतः बैंक से पैसा निकालने वाले व्यक्तियो / सोने-चांदी की खरीदारी करने वाले व्यक्तियों आदि पर नजर रखते है तथा मौका मिलते ही उनसे टप्पेबाजी कर लेते हैं। भीड़-भाड़ अथवा व्यक्ति के अधिक सक्रिय होने की दशा में हम एकान्त स्थान पाते ही उस व्यक्ति पर हमला कर उससे नकदी अथवा सोने-चांदी के जेवरात आदि छीन लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्त राजेश खन्ना उर्फ खन्ने पुत्र राम सागर को मु0अ0सं0 371/2024, धारा 303 (2) बीएनएस के अन्तर्गत, थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।