

हमीरपुर जिले में एक कुत्ते पर 2 लोग अपना मालिकाना हक जताते हुए थाने पहुंच गए। इस मामले को सुनकर थाने की पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों को बुलाकर कुत्ते के संबंध में जानकारी ली और असली मालिक का पता लगाने में जुट गई।
Hamirpur: हमीरपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते के दो मालिक अपनी दावेदारी लेकर थाने पहुंच गए। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव के श्रीपत कुशवाहा और सुमेरपुर कस्बे के घनश्याम यादव दोनों कुत्ते पर मालिकाना हक जताने लगे। दोनों ने अलग-अलग नामों से कुत्ते को पुकारा, लेकिन कुत्ते ने किसी पर भी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।
श्रीपत कुशवाहा ने कहा कि कुत्ता उन्होंने 7 महीने पहले नरायनपुर से पाला था, जबकि घनश्याम यादव का दावा है कि कुत्ता उनके घर से गायब हो गया था। उनकी बेटी चाहत ने रोते हुए बताया कि कुत्ता खोने के बाद वह बहुत दुखी है और खाना भी नहीं खा पा रही है। पुलिस ने ग्राम प्रधान को बुलाकर जानकारी ली और दोनों पक्षों से ठोस प्रमाण मांगे हैं। फिलहाल कुत्ता पुलिस के कब्जे में है।