जौनपुर का नामी प्राइवेट अस्पताल सील, भ्रूण हत्या और बच्चों की तस्करी से जुड़ा मामला

यह कार्रवाई मां प्रेमा अस्पताल के खिलाफ की गई, जो बिना किसी रजिस्ट्रेशन और मानकों के विपरीत मरीजों को भर्ती कर इलाज कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई और वहां मौजूद स्टाफ और संचालक मौके से फरार हो गए।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 14 October 2025, 8:19 PM IST
google-preferred

Jaunpur: जौनपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्वास्थ्य विभाग ने बेसमेंट में गैरकानूनी तरीके से चल रहे एक अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। यह कार्रवाई मां प्रेमा अस्पताल के खिलाफ की गई, जो बिना किसी रजिस्ट्रेशन और मानकों के विपरीत मरीजों को भर्ती कर इलाज कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई और वहां मौजूद स्टाफ और संचालक मौके से फरार हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की टीम अचानक जांच के लिए पहुंची

जौनपुर के "मां प्रेमा अस्पताल" में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम अचानक जांच के लिए पहुंच गई। जांच में सामने आया कि ये अस्पताल बिल्कुल अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन और बेसमेंट जैसे खतरनाक स्थान में संचालित किया जा रहा था।

आखिर क्यों नई नवेली दुल्हन का पतिदेव ने किया मर्डर, रोंगटे खड़े कर देगी यह कहानी

अस्पताल का स्टाफ और संचालक मौके से भागे

बताया जा रहा है कि अस्पताल में मरीजों को बिना किसी मेडिकल गाइडलाइन या इंफ्रास्ट्रक्चर के भर्ती किया गया था। जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, अस्पताल का स्टाफ और संचालक अस्पताल छोड़कर भाग निकले। बिल्डिंग मालिक से भी स्वास्थ्य विभाग ने पूछताछ की है कि कैसे इस तरह की अवैध गतिविधियों की अनुमति दी गई।

भ्रूण हत्या और बच्चों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप

सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद हुई है, जिसमें एक समाजसेवी जेपी राठौर ने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। उनका आरोप है कि मां प्रेमा अस्पताल भ्रूण हत्या और बच्चों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त है।

जहरीले कफ सिरप की कहानी: 2.5 रुपये में डॉक्टर ने बेच दी थी 23 बच्चों की जिंदगी, पढ़ें बड़ा खुलासा

अफसर का बयान

इस मामले में जौनपुर के डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव ने बताया, "हमें शिकायत मिली थी कि मां प्रेमा अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है। मौके पर जब जांच टीम पहुंची तो देखा गया कि अस्पताल बेसमेंट में संचालित है, जो कि पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। मरीजों को बिना सुरक्षा इंतज़ाम के रखा गया था। हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है और आगे की जांच जारी है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

Location : 
  • Jaunpur

Published : 
  • 14 October 2025, 8:19 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement