

पैसों के लालच में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच और तकनीकी सबूतों ने उसका पर्दाफाश कर दिया। 30 लाख के लिए रची गई साजिश ने सभी को सन्न कर दिया है।
Symbolic Photo
Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यहां एक युवक ने बीमा क्लेम पाने के लिए अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसे सड़क दुर्घटना में मौत का रूप देने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की तेज़ जांच, सूझबूझ और तकनीकी साक्ष्यों ने इस शातिर प्लान की परतें खोल दीं।
क्या हुआ था उस दिन?
यह घटना 27 सितंबर को हजारीबाग के पदमा-इटखोरी रोड पर सामने आई थी, जब सड़क किनारे एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान 23 वर्षीय सेवंती कुमारी के रूप में हुई, जो अपने पति मुकेश कुमार मेहता के साथ सरौनी गांव में रहती थी। शुरुआती जांच में पुलिस को मामला सड़क हादसे जैसा लगा, लेकिन गहराई से जांच करने पर मामला कुछ और ही निकला।
अमेरिका में दबोचा गया गैंगस्टर जैक पंडित, लॉरेंस-गोदारा गैंग को करारा झटका; जल्द आएगा भारत
हत्या की पूरी प्लानिंग पहले से थी
पदमा पुलिस चौकी प्रभारी संचित कुमार दुबे ने बताया कि मुकेश ने चार महीने पहले ही सेवंती से शादी की थी और कुछ ही समय में उसने सेवंती के नाम पर 30 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी कराई। इसके बाद से वह लगातार मौका तलाश रहा था कि कैसे पत्नी की मौत को एक्सीडेंट दिखाकर बीमा राशि हासिल कर सके।
हेलमेट से वार और फिर गला दबाकर हत्या
9 अक्टूबर की रात मुकेश ने सेवंती को बाइक पर घुमाने के बहाने घर से बाहर निकाला। रास्ते में सुनसान जगह देखकर उसने पहले हेलमेट से पत्नी के सिर पर वार किया, फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क किनारे गिरा दिया और बाइक को भी गिराकर खुद को भी मामूली चोटें पहुंचाई, जिससे यह हादसा लगे।
अपराधी पति ने गैंगस्टर बीवी का किया कत्ल, वारदात के बाद आरोपी ने बेटी के साथ…
पुलिस को ऐसे हुआ शक
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल की स्थिति और बाइक पर पड़े निशानों में मेल नहीं था। कोई ब्रेकिंग मार्क नहीं, न किसी अन्य वाहन का संकेत और शरीर पर चोटों की प्रकृति सब कुछ बता रहा था कि यह दुर्घटना नहीं, साजिश है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हो गई।
मोबाइल डेटा और कॉल डिटेल ने खोली पोल
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने मुकेश का मोबाइल डेटा, लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड खंगाले। पता चला कि वारदात से पहले और बाद में उसकी कई संदिग्ध कॉल हुई थीं। एक कॉल में उसने बीमा क्लेम का भी जिक्र किया था। इन सबूतों को लेकर जब पुलिस ने मुकेश से पूछताछ की तो वह टूट गया और सच कबूल कर लिया।
गांव में मचा हड़कंप
इस घटना ने सरौनी गांव में सनसनी फैला दी। मुकेश की छवि एक शांत और सामान्य युवक की थी। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि वह इस तरह की क्रूरता कर सकता है। ग्रामीण स्तब्ध हैं और परिवार सदमे में है।
पुलिस का सनसीखेज खुलासा
मुकेश कर्ज में डूबा हुआ था और वह अपनी आर्थिक हालत सुधारने के लिए यह खतरनाक प्लान बना बैठा। अब उसके खिलाफ धारा 302 (हत्या) और बीमा धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।