रायबरेली में भयंकर सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो-स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल

रायबरेली के गोरा बाजार में तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो और दो स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। बता दें कि तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और उसके बाद दो स्कूटी को भी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बच्चे और महिलाएं समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल भेजा

घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और वाहन को कब्जे में लिया। हादसे के कारण गोरा बाजार की सड़क पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोग घटना की भयावहता देखकर सकते में हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और घायल वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली में नवरात्रि के दौरान चोरी, परिवार में मचा हड़कंप, लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर

कैसे हुआ हादसा ?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि  गोरा बाजार आईटीआई चौराहे के पास उस समय अपरा तफरी का माहौल बन गया। जब तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर उसने सबसे पहले ऑटो वाहन को टक्कर मारते हुए। इस दौरान स्कूटी सवार भी चपेट में आ गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए।जिसमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल है।जिनका इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस बल

हादसे की खबर पाकर मौके पर सीओ सिटी समेत पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और उनके परिवारजनों को सूचनाओं दी जा रही हैं। इस दौरान हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है शेष कार्रवाई पुलिस द्वारा चल रही है।

UP News: रायबरेली बीएसए ने निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ चखा एमडीएम का स्वाद, दिए ये निर्देश

घटना पर डॉक्टर का बयान

वहीं जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर मो आतिफ ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पांच लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं सड़क हादसे की सूचना पाकर जाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में पांच लोग ले गए थे जिनका सभी का प्राथमिक उपचार किया गया हादसे में बोलेरो वाहन चालक भी घायल हुआ है जिसका प्राथमिक उपचार चल रहा है शेष कार्यवाही की जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 25 September 2025, 12:01 PM IST