UP News: रायबरेली बीएसए ने निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ चखा एमडीएम का स्वाद, दिए ये निर्देश

विद्यालयों की हकीकत जानने के लिए बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने निरीक्षण किया। बछरावां ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने परिसर में बारिश की वजह से जमा गंदगी पर नाराजगी जताई। पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली:  विद्यालयों की हकीकत जानने के लिए बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने निरीक्षण किया। बछरावां ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने परिसर में बारिश की वजह से जमा गंदगी पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने बच्चों के साथ में भोजन भी किया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  बुधवार को जिले के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए बीएसए राहुल सिंह बछरावां ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए पहुँचे। बछरावां विद्यालय के कम्पोजिट विद्यालय सरौरा विद्यालय का निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए। कम्पोजिट विद्यालय नीमटीकर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में बच्चों के साथ एमडीएम भी किया। यहाँ पर आज मेन्यू के हिसाब से तहरी बनी हुई थी और बच्चों के साथ में उन्होंने गुणवत्ता को चेक करने के लिए तहरी खाई। भोजन की गुणवत्ता बेहतरीन पाए जाने पर रसोइया की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण के दौरान बच्चों से अंग्रेजी में गिनती सुनी।

निपुण लक्ष्य के हिसाब से बच्चों की पढ़ाई पर जोर

बच्चों के गिनती सुना ले जाने पर प्रशंसा की। विद्यालय में नामांकित 329 छात्र-छात्रा के सापेक्ष 166 बच्चे ही उपस्थित मिले। जिस पर नाराजगी जताते हुए बीएसए ने बच्चों की छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निपुण लक्ष्य के हिसाब से बच्चों की पढ़ाई पर जोर दिया। बीएसए ने शिक्षकों से प्रतिदिन कार्य योजना बनाकर शिक्षण कार्य करने के लिए कहा। विद्यालय में अनुदेशक पूजा 18 सितंबर से अनवरत बिना किसी सूचना के अनुपस्थिति पाई गई। वहीं, प्रधानाध्यापक के सीसीएल पर होने के बाद भी कोई भी चार्ज हस्तांतरण नहीं किया गया था, इस पर बीएसए ने यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। नीमटीकर में शिक्षकों ने बताया कि सफाई कर्मचारी नहीं आता है।

बच्चों के पढ़ाई कक्ष से लेकर हॉस्टल तक

इस पर उन्होंने अधिकारियों से बात करके विद्यालय में सफाई कराने की बात कहीं। इसके अलावा बीएसए ने कस्तूरबा विद्यालय हरचंदपुर का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्था को देखा। यहां उन्होंने बच्चों के पढ़ाई कक्ष से लेकर हॉस्टल तक को देखा। इसके अलावा बच्चों के बन रहे भोजन को भी चेक किया। रसोईघर का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने वहां पर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। बीएसए राहुल सिंह ने मीडिया को बताया कि शिक्षा गुणवत्ता और विद्यालयों का आवरण बेहतर बनाने के लिए खण्ड शिक्षाधिकारियों को अनवरत निरीक्षण करते रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी कमियां हैं उनको दूर करने के लिए भी निर्देशित किया गया है ताकि व्यवस्था को बेहतर और पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाया जा सकें।

Muzaffarnagar: महिला पुलिस टीम ने किया अंतरराज्यीय लुटेरों का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 2 अपराधी घायल

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 September 2025, 5:42 PM IST