UP News: तिल्हापुर मोड़ पर सड़क जाम…युवक की मौत पर हंगामा, जानें पूरी खबर

कौशाम्बी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद मंगलवार को मामला गरमा गया। मृतक के परिजनों और गुस्साए ग्रामीणों ने तिल्हापुर मोड़ फोरलेन पर शव रखकर घंटों जाम लगाया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 10 September 2025, 3:44 PM IST
google-preferred

कौशाम्बी:  उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद मंगलवार को मामला गरमा गया। मृतक के परिजनों और गुस्साए ग्रामीणों ने तिल्हापुर मोड़ फोरलेन पर शव रखकर घंटों जाम लगाया। इस दौरान सराय अकिल और पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करती रही।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  घटना पिपरी थाना क्षेत्र के ठिठूरा गांव की है। सोमवार की रात गांव निवासी लवकुश (पुत्र पन्ना लाल) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिवार का आरोप है कि गांव के ही अभिषेक तिवारी पुत्र रविन्द्र तिवारी उसे बहाने से अपने साथ ले गए थे। रात में अचानक सूचना दी गई कि उसकी दुर्घटना में मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने शक जताते हुए आरोप लगाया कि यह महज हादसा नहीं बल्कि योजनाबद्ध हत्या है जिसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है।

Bihar Government: नीतीश कुमार ने पूछा, खाते में 1100 रुपये आए या नहीं? जानिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अपडेट

ग्रामीणों के विरोध के चलते इलाके में तनाव की स्थिति 

आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को शव को सड़क पर रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण तिल्हापुर मोड़ पर जमा हो गए और फोरलेन पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पिपरी और सराय अकिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि जब तक मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, वे आंदोलन जारी रखेंगे। ग्रामीणों के विरोध के चलते इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

शर्मनाक वाकया बना मुसीबत! छेड़छाड़ केस में बढ़ीं पृथ्वी शॉ की मुश्किलें, कोर्ट ने लिया ये बड़ा एक्शन

 

Location :