Bihar Government: नीतीश कुमार ने पूछा, खाते में 1100 रुपये आए या नहीं? जानिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अपडेट

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1.13 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खाते में अगस्त माह की पेंशन राशि 1263.95 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की। योजना से वृद्धजन, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को राहत मिली है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 September 2025, 2:41 PM IST
google-preferred

Patna: बुधवार 10 सितंबर 2025 को बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 1263.95 करोड़ रुपये की राशि एक करोड़ 13 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की। यह राशि अगस्त माह की पेंशन के रूप में भेजी गई है। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना स्थित अणे मार्ग के ‘संकल्प’ में किया गया, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाभार्थियों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 1100 रुपये प्रतिमाह की पेंशन दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जून 2025 से वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि पहले के 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

Old Age Pension

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले माह की तुलना में एक लाख 23 हजार नए लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है। वहीं जून से अगस्त तक कुल पेंशनधारियों की संख्या में 2.22 लाख की बढ़ोतरी हुई है। इससे स्पष्ट है कि योजना का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अधिक से अधिक जरूरतमंद इसका लाभ उठा रहे हैं।

Old Pension Plan: महाराष्ट्र सरकार ने 2005 के बाद नौकरी में आए कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दी

छह प्रकार की पेंशन योजना में शामिल लाभार्थी

इस कार्यक्रम में छह प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों को पेंशन राशि ट्रांसफर की गई। इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और बिहार निःशक्तता पेंशन योजना शामिल हैं।

सीएम का संदेश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता समाज के हर वर्ग का उत्थान है। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी योग्य लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा, “हमने शुरू से ही समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई हैं। आज जब पेंशन राशि समय पर लाभार्थियों के खाते में पहुंच रही है तो इससे उन्हें सहूलियत मिल रही है। मुझे बहुत खुशी हो रही है।”

Patna School Girl Suicide: सरकारी स्कूल में 5वीं की छात्रा को जिंदा जलाया, परिजन में हड़कंप

योजना को बेहतर बनाने का प्रयास

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि पेंशन योजना को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। लाभार्थियों के लिए बैंकिंग सुविधाएं सरल बनाने तथा योजना का दायरा बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Location :