Patna School Girl Suicide: सरकारी स्कूल में 5वीं की छात्रा को जिंदा जलाया, परिजन में हड़कंप

पटना के चितकोहरा स्थित सरकारी कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। कक्षा 5 की 12 वर्षीय छात्रा स्कूल के बाथरूम में जिंदा जल गई। घटना स्थल से उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 August 2025, 1:35 PM IST
google-preferred

Patna: पटना के चितकोहरा स्थित सरकारी कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। कक्षा 5 की 12 वर्षीय छात्रा स्कूल के बाथरूम में जिंदा जल गई। घटना स्थल से उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है।

परिवार की आपबीती और आरोप

सूत्रों के अनुसार, बड़ी बहन का कहना है कि पीड़िता करीब 9 बजे स्कूल गई थी, लेकिन उन्हें दोपहर तक इसकी जानकारी नहीं मिली। परिजन जब पहुंचे, तो स्थितियां अत्यंत भयावह थीं। परिवार ने आरोप लगाया कि छात्रा ने स्कूल के एक पुरुष और एक महिला शिक्षक को अनुपयुक्त स्थिति में देख लिया था। उसके बाद उस शिक्षक द्वारा उसे एक हफ्ते तक धमकाया जाता रहा कि वह कुछ बताएं नहीं। परिवार का विश्वास है कि इस साफ-साफ धमकी के बाद उसे जिंदा जला दिया गया।

प्रशासन का रुख और जांच

पटना सेंट्रल एसपी (रेंज) ने बताया कि इस गंभीर मामले में लड़की के पिता की शिकायत पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, स्कूल में लगे CCTV कैमरे खराब पाए गए, जिससे घटना का प्रारंभिक वीडियो फुटेज नहीं मिल पाया। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि उस समय बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे बाद में कुंडी तोड़कर खोला गया।

जांच के लिए सचिवालय DSP-1 की टीम गठित की गई है, जिसमें जिलाधिकारी के बहुमुखी संज्ञान के तहत थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। बाल कल्याण समिति की भी घटना स्थल पर जांच के लिए जाती हुई टीम मौजूद थी, लेकिन स्कूल बंद होने से उन्हें वापस लौटना पड़ा।

बिहार में 3 लाख वोटरों पर गिरी गाज: फर्जी दस्तावेजों से बना वोटर ID? आयोग ने नोटिस भेज मांगा नागरिकता प्रमाण

सामाजिक और प्रशासनिक प्रतिध्वनि

परिवार की पुकार है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए  राह पर काम करने वाले पिता ने स्पष्ट कहा कि “बेटी के हत्यारों को फांसी हो” वहीं परिवार और समर्थक पुलिस की प्रतिक्रिया को क्रूर बता कर विरोध में उतर आए। प्रदर्शन में लाठीचार्ज और कई लोगों की हिरासत की जानकारी सामने आई।

जानें कौन हैं बानू मुश्ताक: जो बनीं अंतरराष्ट्रीय बुकर जीतने वाली पहली कन्नड़ लेखिका, महिलाओं की बनी आवाज

Location :