

फतेहपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मंडराव गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक 32 वर्षीय युवक विनोद कुमार पुत्र रामखेलावन की सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी। पढ़ें पूरी खबर
सांप के काटने से युवक की मौत,
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मंडराव गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक 32 वर्षीय युवक विनोद कुमार पुत्र रामखेलावन की सांप के काटने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी। इस धटना से परिवार में कोहराम मच गया।
कानपुर ले जाते समय युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, विनोद अपने घर के अंदर बिस्तर पर सो रहे थे, इस दौरान अचानक उन्हें सांप ने काट लिया। उनकी हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उन्हें सीएचसी बिंदकी लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कानपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे परिजन जब शव लेकर घर पहुंचे तो गांव में मातम छा गया। मृतक अपने पीछे पत्नी पूजा देवी, 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस और 12 वर्षीय पुत्री प्रिया को छोड़ गए हैं। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत सांप के काटने से हुई है, मामले की जांच की जा रही है।
UP Crime: फतेहपुर में ससुराल जा रहे युवक को चोरी के शक में उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा कोहराम
कुछ जगह आसपास गांवों में जंगल
गौरतलब है कि इस प्रकार की खबर काफी दर्दनाक है, आज के समय कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर कच्चा मकान हैं, वहीं कुछ जगह आसपास गांवों में जंगल है जिससे जहरीले जानवर का खतरा बना रहता है, ये जानवर कभी- कभी घरों में आ जातें हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटना की खबर सामने आती रहती है।