नागिन का बदला! तीन वर्षों में सर्पदंश से हुई चौथी मौत, परिवार कर रहा प्रशासन से ये गुहार
मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र में जाटवान मोहल्ले के एक परिवार के ऊपर तीन वर्षों में सर्पदंश से चार लोगों की मौत हो गई है। हाल ही में विषैले सांप ने एक मासूम बच्ची और उसकी मां को काट लिया, जिनकी उपचार के दौरान सैफई अस्पताल में मृत्यु हो गई। परिवार का आरोप है कि नगर पंचायत चुप है और अब ग्रामीण प्रशासन से आर्थिक सहायता व सुरक्षा की उम्मीद लगाई है।