नागिन का बदला! तीन वर्षों में सर्पदंश से हुई चौथी मौत, परिवार कर रहा प्रशासन से ये गुहार

मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र में जाटवान मोहल्ले के एक परिवार के ऊपर तीन वर्षों में सर्पदंश से चार लोगों की मौत हो गई है। हाल ही में विषैले सांप ने एक मासूम बच्ची और उसकी मां को काट लिया, जिनकी उपचार के दौरान सैफई अस्पताल में मृत्यु हो गई। परिवार का आरोप है कि नगर पंचायत चुप है और अब ग्रामीण प्रशासन से आर्थिक सहायता व सुरक्षा की उम्मीद लगाई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 August 2025, 1:03 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र स्थित जाटवान मोहल्ला में बीती रात एक भयावह घटना हुई, जिसने पूरे मोहल्ले को सकते में ला दिया। मासूम बच्ची परी (1 वर्ष) और उसकी मां आसमा बेगम को विषैले सांप ने काट लिया। देर रात घर में कोहराम मच गया। जिसके तुरंत बाद दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल पहुंचाया गया। दुर्भाग्यवश, उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिवार में मातम छा गया है। मासूम परी और उसकी मां की मौत ने एक बार फिर सर्पदंश की भीषण घटना की कैंप में ताज़ा कर दिया है।

तीन साल में चौथी मौत

परिजनों के अनुसार, यह परिवार तीन वर्षों में चौथी बार सर्पदंश का शिकार हुआ है। सबसे पहले तालिब (18 वर्ष), उसके कुछ दिनों बाद अयान मोहम्मद (11 वर्ष) की मौत भी सांप के काटने से हुई थी। अब, आसमा बेगम और उनके एक वर्ष की बेटी परी भी इसी भयावह घटना से काल-कवलित हो गए। परिवार में एक साथ दो मौतों ने परिवार की स्थिति और भी दयनीय बना दी है। आसमा के पीछे चार छोटे बच्चे लतीफ, इकरा, इस्पा और सानिया को रोता-बिलखता छोड़ गईं। जिनकी अब भूख, गरीबी और सुरक्षित रहने की चिंता एक साथ बढ़ गई है।

गरीबी, क़च्चे मकान और सांपों के घुसने की बेखौफी

परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। मकान कच्चा और असुरक्षित है, जिससे आसपास की जमीन और घरों में आसानी से सांप प्रवेश कर जाते हैं। मुन्ना खां परिवार के मुखिया हैं और मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मुन्ना कहते हैं कि हमारा घर असुरक्षित है, कच्चा-सा है, इसमें अक्सर सांप आ जाते हैं। प्रशासन को हमने बताया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

ग्रामीणों ने दी जानकारी

ग्रामीणों ने बताया कि सपा-भ्रष्टाचार, प्रतिवाद और भय की स्थिति बनी हुई है।
कई ग्रामीण इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि तीन साल पहले मार दिए गए सांप की नागिन अब परिवार से बदला ले रही है। हालांकि ये अंधविश्वास हो सकता है, लेकिन इससे परिवार और मोहल्ले में सांस-रोक देने वाला माहौल बना हुआ है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 1 August 2025, 1:03 PM IST