खागल देव नाग मंदिर में नाग पंचमी पर होगा चमत्कार? जानिए क्यों लगता है साढ़े बारह गांवों से मेला

क्या खागल देव नाग मंदिर पर इस नाग पंचमी फिर होगा चमत्कार? सदियों पुरानी इस परंपरा को निभाने हजारों श्रद्धालु एकत्र होंगे। आस्था, चमत्कार और सुरक्षा के साए में सजे इस मेले में क्या आप भी शामिल होंगे? नाग देवता की कृपा के लिए जुट रही है भीड़।

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद स्थित देवा विकासखंड के कुसुम्भा गांव में हर वर्ष की भांति इस बार भी खागल देव नाग मंदिर पर नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने को तैयार है। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि इसके पीछे छिपी पौराणिक कथा इसे और भी चमत्कारी बनाती है।

प्राचीन कथा और आस्था की जड़ें

मंदिर से जुड़ी पौराणिक मान्यता के अनुसार, कई वर्ष पूर्व एक साधु गांव में आए और उन्होंने अनोखी शर्त रखी कि वे केवल उस गाय का दूध ग्रहण करेंगे जो ‘कलोर’ हो – यानी जिसने कभी बछड़े को जन्म न दिया हो। ग्रामीणों ने ऐसी गाय खोज निकाली, लेकिन जब एक जिज्ञासु व्यक्ति ने गाय को देखने का प्रयास किया, तो साधु ने नाग रूप धारण कर लिया और कहा कि इस स्थान से साढ़े बारह गांवों तक उनकी शक्ति प्रभावशाली रहेगी।

उन्होंने यह भी आशीर्वाद दिया कि जो भी सच्चे मन से उनकी आराधना करेगा, उसे सर्पदंश से मुक्ति मिलेगी। तब से लेकर आज तक नाग पंचमी के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने पहुंचते हैं।

 परंपरा और श्रद्धा का संगम

हर वर्ष की भांति, इस बार भी साढ़े बारह गांवों की महिलाएं दूध और चावल लेकर मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए आएंगी। खागल देव नाग बाबा को चढ़ाया गया यह दूध और चावल श्रद्धालुओं की अडिग आस्था का प्रतीक है।

 मेला और व्यवस्थाएं

मंदिर परिसर में लगने वाले मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा ने बताया कि मेले में पेयजल, बिजली, सफाई और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

नाग पंचमी की पूर्व संध्या (सोमवार) को कोतवाली प्रभारी देवा अजय कुमार त्रिपाठी मेले का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने मेले स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और बताया कि आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न होगा।

 सुरक्षा और जनहित व्यवस्था

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, निगरानी टीम और आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह से सक्रिय रहेंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 28 July 2025, 3:35 PM IST