खागल देव नाग मंदिर में नाग पंचमी पर होगा चमत्कार? जानिए क्यों लगता है साढ़े बारह गांवों से मेला
क्या खागल देव नाग मंदिर पर इस नाग पंचमी फिर होगा चमत्कार? सदियों पुरानी इस परंपरा को निभाने हजारों श्रद्धालु एकत्र होंगे। आस्था, चमत्कार और सुरक्षा के साए में सजे इस मेले में क्या आप भी शामिल होंगे? नाग देवता की कृपा के लिए जुट रही है भीड़।