

सिद्धार्थनगर में फागू बाबा की समाधि पर लगने वाले मेले पर प्रशासन ने रोक लगा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौके पर पुलिस
सिद्धार्थनगर: जिले के इटवा थाना अंतर्गत बदलिया गांव स्थित फागु बाबा की मजार पर हर बृहस्पतिवार को लगने वाला साप्ताहिक मेला चर्चाओ में बना हुआ है, इस बार प्रशासनिक रोक के चलते मेला नहीं लगेगा। यह मेला क्षेत्रीय लोगों के बीच काफी चर्चित रहा है, लेकिन इस बार हालात बदले नज़र आए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की थी कि यह स्थान “दरगाह” नहीं बल्कि फागु प्रसाद नामक व्यक्ति की समाधि है। उन्होंने यह भी बताया कि वे और उनके सहयोगी वहां हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।
पूर्व विधायक ने प्रशासन को पत्र में यह भी लिखा कि इस स्थान पर अंधविश्वास के नाम पर झाड़-फूंक और पैसे की वसूली होती है, जो लोगों को भ्रमित करता है।
पूर्व विधायक का आरोप है कि कुछ लोग समाधि स्थल पर मजार बनाकर अवैध वसूली और समाज में अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशासन को भेजी शिकायत में बताया कि चौखड़ा में फागू बाबा की समाधि है न कि मजार है। कुछ लोग उसका धार्मिक स्वरूप बदलने का प्रयास कर रहे हैं। वह लोग वहां अनैतिक कार्य कर रहे हैं। यदि उन लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई उक्त स्थल पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर दो माह के लिए धारा 144 लगाई गई हैं, उक्त स्थल पर कोई जमावड़ा नहीं लगेगा, पशुचर की भूमि हैं। भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था के लिए स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
उप जिलाधिकारी डा.संजीव दीक्षित ने बताया कि फागू बाबा के समाधि स्थल पर हिंदू-मुस्लिम दोनों वर्ग के लोग आते हैं। 10 वर्ष पूर्व वहां विधायक निधि से कमरा बना था जिसे कुछ लोगों ने मजार का स्वरूप देने का प्रयास किया। पिछले गुरुवार को भी वहां विवाद भी हुआ था।
प्रशासन ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मेले पर रोक लगाई और कार्यवाही करते हुए धारा 144 भी लागू कर दी हैं।