राप्ती नदी में तैरते मिले महिला और दो बच्चों के शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
सिद्धार्थनगर जिले में राप्ती नदी में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव तैरते हुए मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शवों की पहचान माया और उसकी बेटी मोनिका व बेटे शिवांस के रूप में हुई है। पुलिस ने इसे शुरूआत में आत्महत्या का मामला बताया है, मृतका के मायके पक्ष ने इसे हत्या करार दिया है और पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।