Siddharthnagar News: नदी में डूबे युवकों का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, तलाश में लगी SDRF की टीम

नदी में डूबे युवकों का 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 April 2025, 12:14 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया कोतवाली क्षेत्र में कान्हें कुसुम गांव के पास शुक्रवार को एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां गांव के पास बहने वाली बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए थे। बताया जा रहा है कि घटना के 24 घंटे बाद भी युवकों का कोई पता नहीं चल सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया था, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही थी।

नदी में नहाने के दौरान हुई घटना

दरअसल, यह घटना दोपहर के समय की है जब गांव के रहने वाले 17 वर्षीय जमाल पुत्र रहीस अपने परिचित मजदूरों सद्दाम (30 वर्ष) पुत्र नत्थू और साहेब (19 वर्ष) पुत्र कुर्बान के साथ बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने गया था। सद्दाम और साहेब बिहार के बेतिया जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र के निवासी हैं और नूर मोहम्मद नामक एक ठेकेदार के अधीन निर्माण कार्य करते थे।

दोस्त को बचाने में डूबे युवक

वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों युवक नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक जमाल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में सद्दाम और साहेब भी नदी में उतर गए, लेकिन अफसोस की बात है कि तीनों ही पानी के तेज बहाव में बह गए और डूब गए।

तलाश में लगी एसडीआरएफ की टीम

इनमें से एक युवक का शव तो पुलिस को मिल गया था, लेकिन अन्य दो की तलाश में सुबह से ही गोरखपुर की SDRF की टीम लगी हुई थी, लेकिन शाम तक दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका। फिलहाल, घटनास्थल पर कई गांवों के लोग जुटे हुए हैं और नदी में डूबे युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही जोगिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद सद्दाम का शव बरामद कर लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, जमाल और साहेब की तलाश देर शाम तक जारी रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।

एसओ जोगिया अनूप कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से ही दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। इसके लिए एसडीआरएफ की टीम तत्परता से काम में लगी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Location : 
  • Siddharthnagar

Published : 
  • 27 April 2025, 12:14 PM IST