सिद्धार्थनगर में डिलीवरी के दौरान महराजगंज की महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाए लापरवाही के गंभीर आरोप

जिले के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान 28 वर्षीय महिला सरिता की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया है। पूरी खबर।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 21 September 2025, 9:15 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: जिले के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान 28 वर्षीय महिला सरिता की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया है। घटना रविवार की देर शाम में घटी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

मृतक सरिता, कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी खुर्द गांव की निवासी थीं। 28 वर्षीय सरिता मां बनने वाली थीं। परिजनों के अनुसार, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल सिद्धार्थनगर के साड़ी तिराहा स्थित आरके सेवा हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच की और नॉर्मल डिलीवरी की संभावना जताई थी।

परिजनों का आरोप,अस्पताल की लापरवाही से हुई सरिता की मौत

मृतक के भाई सुकइ ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि दोपहर 1:30 बजे डिलीवरी का दर्द शुरू हुआ जिसके बाद उसे सिद्धार्थनगर में साड़ी तिराहा स्थित आरके सेवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया डिलीवरी प्रक्रिया शुरू हुई। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने स्थिति बिगड़ने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "डॉक्टरों ने चेकअप के बाद नॉर्मल डिलीवरी का भरोसा दिलाया, लेकिन अचानक ब्लडिंग बढ़ गई। उन्होंने ब्लड की व्यवस्था करने को कहा।" परिजनों ने फौरन ब्लड उपलब्ध कराया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सरिता की मौत हो गई, जबकि नवजात शिशु को जिंदा बचाने के लिए किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुकइ ने आरोप लगाया कि अस्पताल में आपातकालीन सुविधाओं की कमी थी, जिससे समय पर इलाज नहीं हो सका।

पुलिस जांच और परिजनों का आक्रोश

सूचना मिलते ही सिद्धार्थनगर पुलिस अस्पताल पहुंची। मौके पर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रशासन ने भी मामले को संज्ञान में ले लिया है। यह घटना स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की खामियों को उजागर कर रही है। परिजन न्याय की उम्मीद में प्रशासन के दरवाजे खटखटा रहे हैं।

Location :