सावन मेला 2025: सिद्धार्थनगर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, जानें नया मार्ग

सावन मेले के कारण सिद्धार्थनगर में 19 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू। इससे आकस्मिक और स्कूली वाहन अप्रभावित होंगे। यात्रा से पहले जानें नया मार्ग।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 July 2025, 3:59 PM IST
google-preferred

Siddharthnagar: सावन मास के पवित्र अवसर पर जनपद बस्ती में आयोजित होने वाले मेले के मद्देनजर सिद्धार्थनगर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 19 जुलाई की सुबह 8:00 बजे से 23 जुलाई 2025 की रात 8:00 बजे तक जनपद सिद्धार्थनगर से बस्ती की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह व्यवस्था मेले के दौरान सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। आइए, जानते हैं विभिन्न मार्गों के लिए निर्धारित नए रास्तों के बारे में-

1. गोरखपुर से लखनऊ: गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन खलीलाबाद से नन्दौर, बखिरा (संतकबीरनगर), खेसरहा, माधव तिराहा, बांसी, पथरा बाजार, बैदौला चौराहा, बेवा और डुमरियागंज होते हुए उतरौला (बलरामपुर) के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। यह मार्ग लंबा लेकिन सुगम और व्यवस्थित है।

2. बस्ती से लखनऊ: बस्ती से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ेवन ओवरब्रिज से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन मनौरी, सोनहा, बेवा, भडरिया, भवानीगंज और उतरौला के रास्ते लखनऊ पहुंचेंगे। यह रास्ता मेले की भीड़ से बचाने में मदद करेगा।

3. लखनऊ से गोरखपुर: लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, कर्नलगंज (गोंडा), उतरौला, भडरिया, भवानीगंज, बेवा, पथरा बाजार, बांसी और खेसरहा होते हुए बखिरा (संतकबीरनगर) के रास्ते गंतव्य तक जाना होगा। यह मार्ग यातायात को व्यवस्थित रखने में सहायक होगा।

4. महराजगंज, उसका बाजार, मोहाना से अयोध्या: इन क्षेत्रों से अयोध्या जाने वाले वाहन बांसी पुलिस बूथ से दाएं मुड़कर पथरा बाजार, बैदौला चौराहा, बेवा और उतरौला के रास्ते जाएंगे। यह रास्ता मेले के दौरान सुगम यात्रा सुनिश्चित करेगा।

5. बढ़नी, शोहरतगढ़ से अयोध्या/लखनऊ: इन क्षेत्रों से अयोध्या और लखनऊ जाने वाले वाहन ढेबरुआ, इटवा, बेवा और उतरौला के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। यह मार्ग भीड़ से बचाने में कारगर होगा।

6. सिद्धार्थनगर से बस्ती, अंबेडकरनगर, प्रयागराज: इन गंतव्यों के लिए वाहन माधव तिराहा, खेसरहा और बखिरा (संतकबीरनगर) के रास्ते जाएंगे। यह व्यवस्था स्थानीय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी।

यह डायवर्जन आकस्मिक सेवा वाहनों (जैसे एम्बुलेंस) और स्कूली वाहनों पर लागू नहीं होगा। प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस नई व्यवस्था का पालन करें और यात्रा से पहले मार्ग की जानकारी अवश्य लें। यह कदम सावन मेले के दौरान यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है।

Location : 

Published :