

सिद्धार्थनगर जिले में राप्ती नदी में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव तैरते हुए मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शवों की पहचान माया और उसकी बेटी मोनिका व बेटे शिवांस के रूप में हुई है। पुलिस ने इसे शुरूआत में आत्महत्या का मामला बताया है, मृतका के मायके पक्ष ने इसे हत्या करार दिया है और पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।
सिद्धार्थनगर में दिल दहला देने वाला मामला
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के माता थाना क्षेत्र के औरहवा गांव के टोले बुढ़ईया के पास राप्ती नदी में एक महिला और दो बच्चों के शव तैरते हुए देखे गए। शवों को देखकर स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही कठेला समय माता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घरेलू कलह के कारण आत्महत्या का शक
पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू कलह का बताया जा रहा है। पुलिस ने आशंका जताई कि माया ने अपनी बेटी और बेटे के साथ मिलकर आत्महत्या की हो सकती है। इस दौरान, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया। सीओ सुजीत राय ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन गहन जांच की जा रही है।
मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया
मृतका माया के मायके पक्ष ने मामले को आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का मामला बताया है। माया के भाई अशोक कुमार ने आरोप लगाया कि माया को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने बताया कि माया की शादी 2017 में इटवा तहसील के बुढ़ईया गांव निवासी सचिन चौहान से हुई थी, जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है और परिवार से अलग रहता था। अशोक ने यह भी आरोप लगाया कि माया और उसके ससुराल वालों के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे।
कंबल विवाद और लापता माया
अशोक ने बताया कि इस सप्ताह मंगलवार को माया और उसकी सास के बीच कंबल को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद माया और उसके दोनों बच्चे अचानक लापता हो गए थे। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है और माया और बच्चों की हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया।
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। सीओ सुजीत राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और यदि कोई अपराध हुआ है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।