

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गैंग की सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
Haridwar News: कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गैंग की सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों के पास से हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
आरोपियों की निशानदेही पर बरामद
जानकारी के अनुसार आरोपी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रेकी कर सुनसान जगह देखकर बाइक चोरी करते थे और फिर उन्हें जंगलों में छुपा देते थे। बरामद मोटरसाइकिलों में से नौ बाइक टिबड़ी के जंगलों में झाड़ियों के अंदर छुपा कर रखी गई थीं, जिन्हें आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया।
देहरादून में टेंट हाउस में काम
गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेव पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बुगावाला, थाना बुगावाला, हरिद्वार, नितिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम दौड़वासी, थाना बुगावाला, हरिद्वार (उम्र 19 वर्ष) और एक किशोर नाबालिग शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले देहरादून में टेंट हाउस में काम करते थे। वहीं रहते हुए इन्होंने बाइक चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर लगाकर बेचने की योजना बनाई थी।
स्प्लेंडर बाइक चोरी की शिकायत
यह कार्रवाई 14 जुलाई को सेक्टर-4 पीठ बाजार से सनी कुमार नामक व्यक्ति की स्प्लेंडर बाइक चोरी की शिकायत के बाद शुरू हुई। रानीपुर पुलिस और सीयू की संयुक्त टीम ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपियों का पता लगाया और 16 जुलाई को मनोकामना मंदिर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर इनके कब्जे से वादी की बाइक UK 08 AY 5554 भी बरामद की गई।
आरोपी चोरी के बाद बाइक बीएचईएल स्टेडियम के पास जंगल में छुपा देते थे और खरीददार मिलने पर उन्हें बेचने की फिराक में रहते थे। कांवड़ मेले की भीड़ का फायदा उठाकर गिरोह ने कई बाइकें चुराई थीं।
आगे की कार्रवाई शुरू
इस सफल कार्रवाई में रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर रावत, उप निरीक्षक विकास रावत, उप निरीक्षक रीना कुँवर, सउनि सुबोध , कांस्टेबल गोपीचंद, प्रदीप गंभीर, तोमर, अर्जुन रावत, दीप गौड़ और उदय नेगी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Delhi Crime: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, 3 गिरफ्तार