Bhilwara News: ग्राउंड में लगे मेले में खुले में शराब पीते युवक को दबोचा, आमजन ने की सराहना

राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड में लगे मेले की भीड़भाड़ में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार रात को तत्काल एक्शन लेते हुए खुले में शराब पी रहे युवक को गिरफ्तार कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का सख्त संदेश दिया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 November 2025, 11:51 PM IST
google-preferred

Bhilwara: भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड में लगे मेले की भीड़भाड़ में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार रात को तत्काल एक्शन लेते हुए खुले में शराब पी रहे युवक को गिरफ्तार कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का सख्त संदेश दिया है।

शहर कोतवाल सुनील चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मेले में पार्किंग टेबल क्षेत्र में कुछ युवक खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं। मेले में महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में आवाजाही को देखते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए भेरू पिता लादूलाल हरिजन (22), निवासी हरिजन बस्ती, काशीपुरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Bhilwara News: गुटखा व्यापारी से 10 लाख की डकैती! ऐसे चढ़ा शातिर पुलिस की हत्थे

कोतवाली थाना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मेले में मौजूद लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है। आमजन ने पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम से असामाजिक तत्वों पर लगाम लगती है और परिवार सहित मेले में आने वालों को सुरक्षित माहौल प्राप्त होता है।

बड़ी ख़बर: केंद्र सरकार की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल; पेट्रोलियम, दूरसंचार, कृषि और फार्मास्यूटिकल्स के सचिव बदले गए

कोतवाल चौधरी ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन, हुड़दंग या किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 20 November 2025, 11:51 PM IST