

बाराबंकी के उप जिलाधिकारी रामनगर विवेकशील ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत के साथ लोधेश्वर महादेवा का निरीक्षण कर सावनी मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
बाराबंकी एसडीएम पहुंचे मदिंर
Barabanki: बाराबंकी के उप जिलाधिकारी रामनगर विवेकशील ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत के साथ लोधेश्वर महादेवा का निरीक्षण कर सावनी मेले की तैयारियों का जायजा लिया और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार तहसीलदार विपुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय मौजूद रहे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महादेवा भ्रमण के दौरान के दौरान अधिकारियों ने मेला परिसर मंदिर परिसर मंदिर का प्रवेश द्वार निकास द्वार बहोनिया तालाब अभरन सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में स्थित शौचालय पेयजल हेतु हैंडपंप मार्गप्रकाश की व्यवस्था बैरी केटिंग आदि के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा एस डी एम ने लोक निर्माण विभाग के द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे बनवाये जा रहे नाला वह इंटरलॉकिंग कार्य को तीन दिनों के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए।
बहोनिया तालाब पर बने रैंप को दुरुस्त करने शौचालयों की सफाई कराने मेला परिसर में एक जगह-जगह टूटी नालियों की मरम्मत करने के निर्देश ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को दिए। मेले में लगने वाली दुकानों को सड़क से दूर हटकर लगवाने तथा सभी को कूडादान रखवाने के निर्देश चौकी इंचार्ज महादेवा को दिए।
मेलापरिसर में जगह-जगह जल भराव वह गंदगी को देखकर एसडीएम ने सफाई व्यवस्था का कार्य तेजी से कराये जाने को कहा। मेला भ्रमण के दौरान एस डी एम व सी ओ के साथ खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार तहसीलदार विपुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय नायब तहसीलदार विजयप्रकाश तिवारी ए डी ओ एजी दलबीर सिंह यादव चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी ग्राम प्रधान राजन तिवारी पंचायत सचिव राघवेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद थे।