Raebareli Job Fair: रायबरेली में 432 युवाओं को रोजगार मेले में मिला ऑफ़र लेटर

रायबरेली में 432 युवाओं को रोजगार मेले में ऑफ़र लेटर मिला। गोरा बाजार स्थित टाटा टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा स्थापित आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 July 2025, 6:39 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राजकीय आईआईटी गोरा बाजार स्थित टाटा टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा स्थापित आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर उन्होंने यहाँ आयोजित हो रहे विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत वृहद रोजगार मेले का भी अवलोकन किया। जिसमें बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनियों में प्लेसमेंट दिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मेले में जिन युवाओं को पत्र दिया जा रहा है, उनका लगातार फोलोअप भी लें। इस रोजगार मेले में 14 कम्पनियों, पेटीएम सर्विसेज, जय भारत मारूति, डीलक्श बीयरिंग, एजईएएस फेडरल लाईफ इंस्योरेन्स, वर्धमान ग्रुप, पैरेन्ट्स केयर लखनऊ, अमूल्य स्वास्थ्य मित्र, पोर्टिया, इंस्टा ह्यूमन्स मैनेजमेंट, केयर हेल्थ सर्विसेज, ब्राईट फ्यूचर, सुजुकी मोटर, पीपल ट्री आनलाईन, फ्रीडम इम्प्लायबिलिटी एकेडमी ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में लगभग 730 अभ्यर्थियों के भाग लिया, जिसमें से लगभग 432 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार कर ऑफर लेटर दिया गया। यह अभ्यर्थी अंतिम चयन के लिए संबंधित कंपनी में साक्षात्कार के लिए जाएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य महिला आईटीआई, राजीव कुमार सिंह, वन्दना सिंह एमआईएस प्रबन्धक कौशल विकास सहित आईटीआई के समस्त कार्यदेशक एवं अनुदेशक उपस्थित रहे। मंच का संचालन सी0एम0 श्रीवास्तव कार्यदेशक रा0आई0टी0आई0 द्वारा किया गया।

जिला समन्वयक उप्र कौशल विकास मिशन रायबरेली वंदना सिंह ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाएगा, जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 14 जुलाई को दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार में किया जा रहा है।

जिसमें लगभग 1000 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु अब तक 12 कम्पनियों ने अपनी सहमति दी है जिसमें प्रमुख रूप से पेटीएम सर्विसेज प्रा०लि०, जय भारत मारूति, डीलक्श बीयरिंग प्रा०लि०, वर्धमान ग्रुप, अकुल मैनपॉवर कन्सल्टिंग प्रा०लि०, पोर्टिया, मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा०लि०, इंस्टा ह्यूमन्स मैनेजमेंट प्रा०लि०, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड इत्यादि कम्पनियां भाग ले रही हैं। जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा पंजीकृत 2000 लोगों को संन्देश भेजकर बेरोजगार युवकों को रोजगार मेले में आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेले में लगभग 3000 अभ्यर्थियों के भाग लेने की सम्भावना है। मेले की तैयारियां राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली परिसर में की जा रही है।

उन्होंने बताया है कि 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में जनप्रतिनिधियों द्वारा रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा एवं पूर्व में प्रशिक्षित में से सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को कौशल युथ आईकॉन से सम्मानित कराया जाएगा। जनपद के युवाओं का इस दो दिवसीय कार्यक्रम में स्वागत है, कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा उपस्थित होकर लाभ उठाएं।

Location : 

Published :