

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शुक्ल छपरा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शनिवार रात 65 वर्षीय एक महिला और उसके 6 साल के पोते की सांप के डसने से मौत हो गई। इस खबर ने सबको आहत कर दिया।
मृतक के शोकाकुल परिजन
बलिया: हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी ग्राम पंचायत के शुक्लछपरा गांव में शनिवार रात सांप के डंसने से एक ही चारपाई पर सोए दादी और पोता की मौत हो गई। एक ही घर में दो लोगों की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना शनिवार देर रात हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी ग्राम पंचायत के शुक्लछपरा गांव की है।
मृतकों की पहचान 65 वर्षीय फुलपत्ति देवी और उनके 6 वर्षीय पोते कान्हा के रूप में हुई। कान्हा अनुज ठाकुर का बेटा था, जबकि फुलपत्ति देवी के पति का नाम राजाराम बताया जा रहा है।
मृतक के परिजन
जानकारी के अनुसार शुक्लछपरा गांव निवासी दोनों दादी और पोता शनिवार की शाम खाना खाकर एक ही चारपाई पर सोये हुए थे। इसी बीच रात करीब तीन बजे दोनों को सर्प ने डंस लिया। सूचना पर परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां रविवार की सुबह करीब छह बजे कान्हा की मौत हो गई। वहीं दोपहर बाद करीब तीन बजे फूलपती देवी की भी मौत हो गई।
Ballia News: खेत देखने गए किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
कान्हा अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। दोनों की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।
बलिया जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार यादव ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया है।
Ballia News: छेड़खानी और अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, पहले भी फिरौती मांगने के मामले में है नामजद
गौरतलब है कि बारिश के मौसम में ग्रामीण इलाकों में अक्सर सांप निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बरसात में सोने से पहले बिस्तर की जांच करें और घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें।
यह घटना न सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में सांप के काटने से होने वाली मौतों की एक गंभीर तस्वीर भी सामने रखती है.
Beta feature