Ballia News: खेत देखने गए किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

बलिया के नगरा कस्बे में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय किसान वकील कुरैशी की मौत हो गई। हादसे से गांव में शोक का माहौल। यहां पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 15 July 2025, 8:37 AM IST
google-preferred

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक हैरत अंगेज कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां नगरा कस्बे में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में किसान की जान चली गई। तेज बारिश के दौरान गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 50 वर्षीय किसान वकील कुरैशी की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने खेत की स्थिति देखने के लिए तरिया पोखरे के पास गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई।

इसी दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में वकील कुरैशी आ गए। बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गए और बेहोश होकर खेत में ही गिर पड़े। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने जब उन्हें खेत में गिरा देखा तो तुरंत परिजनों को सूचना दी।

घर में कोहराम
परिजन आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वकील कुरैशी की मौत की खबर से उनके घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग सदमे में हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है। ग्राम प्रधान और कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की।

मामले पर ग्रामीणों का बयान
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम खराब चल रहा है और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। बावजूद इसके न तो लोगों को पर्याप्त चेतावनी मिलती है और न ही सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। मौसम विभाग पहले ही उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी कर चुका है। विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे मौसम में खुले स्थानों, पेड़ों या खेतों में जाने से बचना चाहिए।

औपचारिक जांच में जुटी पुलिस
प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल शव का पंचनामा करकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की औपचारिक जांच में जुटी है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 15 July 2025, 8:37 AM IST