

बलिया में लोहटा पुलिया के पास मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल हुआ। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी। तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद। साथी फरार।
मुठभेड़ में घायल अभियुक्त
Ballia: शुक्रवार की रात बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहटा पुलिया के पास पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक गौ तस्कर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना करीब रात 10:30 बजे की है, जब पुलिस संदिग्धों की तलाशी व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भागने का प्रयास किया।
हमले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, संदिग्धों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग की, जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक गौ तस्कर तैयब खान (उम्र 40 वर्ष) पुत्र टुनटुन खान निवासी बसारिखपु थाना सिकन्दरपुर बलिया घायल हो गया। बता दें कि गोली उसके बाएं पैर में लगी है।
पुलिस ने घायल तस्कर को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घटनास्थल से एक तमंचा, तीन कारतूस और एक बाइक भी बरामद की गई है।
अभियुक्त ने बताई सारी सच्चाई
मौके पर मौजूद भीमपुरा पुलिस टीम ने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान के बाद पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह अपने साथी राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकन्दरपु बलिया के साथ मिलकर मऊ और आजमगढ़ जिलों से गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर करबला सिवान (बिहार) पहुंचाता था। तस्करी के इस नेटवर्क में और भी कई साथी जुड़े होने की संभावना है, जिनकी तलाश की जा रही है।
दूसरा अभियुक्त फरार
घटना के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा अभियुक्त राजेश यादव भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है।
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अनिल कुमार झा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ रूटीन चेकिंग के दौरान हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस पर पहले फायरिंग की गई, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की गई। घायल अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
गौ तस्करी जैसी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश उच्च अधिकारियों द्वारा पहले ही दिए गए हैं, और इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। क्षेत्रीय लोगों में इस मुठभेड़ के बाद पुलिस के प्रति भरोसा और अपराधियों के प्रति भय बढ़ा है।
पुलिस की तत्परता की सराहना
बलिया में एक और गौ तस्करी कड़ी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की और एक तस्कर को दबोच लिया। इससे यह साफ होता है कि जिले में सक्रिय तस्कर अब पुलिस की रडार पर हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है। वहीं फरार अभियुक्त की तलाश तेज कर दी गई है।